अयोध्याआरोपउत्तर प्रदेशकार्यवाहीकैमूरक्राइमगाजीपुरगोंडाचंदौलीजमीनी विवाद
कूट रचित दस्तावेज तैयार करने का एक आरोप में एक आरोपी गिरफ्तार।
रिपोर्टिंग बाई – आशीष त्रिपाठी
गोंडा मनकापुर प्राइम समाचार टुडे प्राप्त जानकारी के आबादी की जमीन को हड़पने के उद्देश्य से कूटरचित दस्तावेज तैयार करने के आरोपी इन्द्रमणि पाण्डेय को पुलिस गिरफ्तार कर लिया है।
23 जून 2024 को वादिनी ने थाना मनकापुर में शिकायत दर्ज कराई थी कि विपक्षियों ने धोखाधड़ी कर जमीन हड़पने के प्रयास के साथ-साथ गाली-गलौच और
धमकी दी है । तहरीर के आधार पर थाना मनकापुर में धारा 419, 420, 467, 468, 471, 147, 148, 504, और 506 के तहत अभियोग दर्ज किया गया था। मामले में कुल 8 अभियुक्त नामजद थे, जिनमें से इन्द्रमणि पाण्डेय को स्थानीय पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायालय भेज दिया है।