किसानों पर फिर एक बार बिजली विभाग मेहरबान शीघ्र उठाएं लाभ ………… निजी नलकूप उपभोक्ताओं के लिये खुशखबरी, 31 मार्च 2023 तक का विद्युत बकाये का मूलधन जमा करने पर मिलेगी मुफ्त बिजली

चंदौली। सकलडीहा( प्राइम समाचार टुडे ) विभाग फिर एक बार किसानों पर मेहरबान होती नजर आ रही है जिसके क्रम में निजी नलकूप उपभोक्ताओं (किसानों) के लिए उ०प्र० पावर कार्पोरेशन लिमिटेड द्वारा सिंचाई हेतु मुफ्त बिजली योजना चलाई गयी है। जिसके तहत् मार्च 2023 के बकाये को एक मुश्त जमा करने पर केवल मूलधन जमा करना होगा तथा ब्याज में 100 प्रतिशत छुट प्राप्त होगी। इस योजना का लाभ 3 किश्त तथा 6 किश्त में भी लिया जा सकता है 3 किश्त में जमा करने पर मूलधन का 30 प्रतिशत बकाया जमा करके पंजीकरण कराना होगा तथा 3 बराबर किश्त में शेष धनराशि जमा करनी होगी। जिसके लिए ब्याज में 90 प्रतिशत तक का छुट उपभोक्ता को प्राप्त होगी।
यदि उपभोक्ता 6 किश्त में योजना का लाभ प्राप्त करना वाहता है तो उसके लिए भी मूलधन का 30 प्रतिशत धनराशि जमा करके पंजीकरण कराना होगा तथा 6 बराबर किश्त में शेष धनराशि जमा करनी होगी जिसके लिए ब्याज में 80 प्रतिशत की छूट प्राप्त होगी। इस योजना के तहत् लाभ लेनें का अन्तिम अवसर दिनांक 30 जून 2024 तक ही है। जो उपभोक्ता इस योजना से लाभ लेकर मार्च 2023 तक मूलधन का पूर्ण भुगतान कर देंगें तो शासन द्वारा उनकी नलकूप की बिजली मुफ्त कर दी जायेगी। 30 जून 2024 तक जिनके द्वारा पंजीकरण नहीं कराया जायेगा उनको इस योजना का लाभ नहीं मिलेगा। उक्त बातों की जानकारी उपखण्ड अधिकारी भूपौली सकलडीहा सतीश कुमार द्वारा बताई गई।