
रिपोर्टिंग कृष्ण मोहन गुप्ता
डीडीयू नगर। प्राइम समाचार टुडे सूर्य देव मंदिर मानसरोवर तालाब पर मकर संक्रांति के मौके पर भंडारे का आयोजन किया गया। इसमें हजारों लोगों ने खिचड़ी का प्रसाद ग्रहण किया। दोपहर दो बजे से खिचड़ी वितरण का सिलसिला शुरू हुआ तो रात दस बजे तक चलता रहा। सूर्य देव मंदिर के संस्थापक कृष्णा गुप्ता ने बताया कि मंदिर की ओर से पिछले 18 वर्षों से मकर संक्रांति के मौके पर खिचड़ी का वितरण किया जाता है। कहा कि इसकी शुरूआत 2006 से हुई। अब प्रत्येक शनिवार को खिचड़ी प्रसाद वितरित किया जाता है। इस मौके पर कुंदन शर्मा, अनिल यादव, पवन शर्मा, बंगाली, मिठाई, सुरेश यादव, वन शर्मा, कृष्णानंद, जितेंद्र प्रताप आदि मौजूद रहे।