
ब्यूरो रिपोर्ट
डीडीयू नगर। प्राइम समाचार टूडे दीनदयाल उपाध्याय नगर में बैसाखी की पूर्व में सिख समुदाय द्वारा प्रभात फेरी के अन्तर्गत निकाली गयी। प्रभात फेरी जीटी रोड होते हुए काली मंदिर जीटी रोड पहॅूचा जहॉ स्वस्थ रहो, मस्त रहो संस्था द्वारा राजकुमार गुप्ता एवं रंजन शाह के नेतृत्व में पुष्पवर्षा कर भव्य स्वागत किया गया। उक्त अवसर पर राजकुमार गुप्ता एवं रंजन शाह ने कहा कि सेवा ही परमो धर्मः के भाव से सिक्ख समुदाय द्वारा जो सेवा भाव से
नगर भ्रमण कर सभी क्षेत्रो से साफ-सफाई सेवा का भाव जागृत करने का जो भगीरथ प्रयास किया जा रहा हैं। इस पुनीत कार्य के लिए हम सब स्वस्थ रहो, मस्त रहो संस्था के तरफ से आज सिक्ख समुदाय का पुष्प वर्षा करके अपने आपको धन्य समझ रहे हैं। इस तरह के कार्यो को सभी लोगो को करना चाहिए। इस अवसर पर सन्तू राम यादव, रामू, विजय कुमार गुप्ता, राजकुमार जायसवाल, जय मुगल गुप्ता, श्री प्रकाश पाण्डेय, गोपाल
जायसवाल, मनोज गुप्ता, चन्द्र प्रकाश मल्लू, नन्द गोपाल पटेल, राजू मोदी, विरेन्द्र विश्वकर्मा, विजय विश्वास, भरत अग्रहरी, सत्य प्रकाश विश्वकर्मा आदि उपस्थित रहें।