स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर आजादी का जश्न मनाये जाने को लेकर पुलिस ने निकाली तिरंगा यात्रा

ब्यूरो रिपोर्ट
चन्दौली प्राइम समाचार टूडे :जनपद के राजपत्रित अधिकारीगण सहित भारी संख्या में पुलिस व पीएसी के जवान हुए सम्मिलित
देश भक्ति से ओत-प्रोत हुआ वातावरण
आमजन में देश प्रेम की भावना किया गया जागृत
78वें स्वतंत्रता दिवस राष्ट्रीय पर्व के शुभ अवसर पर “हर घर तिरंगा” अभियान के तहत आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों के क्रम में पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे सहित आजादी का जश्न मानने के लिए तिरंगा यात्रा निकाली गयी जो पुलिस लाइन से प्रारम्भ होकर कचहरी अंडरपास, जनपद न्यायालय, पुलिस अधीक्षक आवास, केजीनंदा हास्पिटल होते हुए पुलिस लाइन में आकर सम्पन्न हुई। तिरंगा यात्रा के जरिए संदेश दिया गया कि तिरंगा हमारे देश की आन वान शान है और इसकी शान को हमेशा कायम रखेंगे। इस मौके पर अपर पुलिस अधीक्षक ऑपरेशन, अनिल यादव व अपर पुलिस अधीक्षक सदर विनय सिंह, क्षेत्राधिकारी सदर राजेश राय, क्षेत्राधिकारी सकलडीहा रघुराज प्रतिसार निरीक्षक पुलिस लाइन राम बेलास , टीआई सुरेन्द्र यादव प्रभारी निरीक्षक चंदौली गगनराज सिंह व भारी संख्या में पुलिस के जवान सम्मिलित हुए।