बलुआ स्थित पश्चिम वाहिनीं गंगा तट पर स्नान करते श्रृद्धालु
ब्यूरो रिपोर्ट
चहनियां।चंदौली (प्राइम समाचार टुडे)
सावन के पहले सोमवार को बलुआ स्थित पश्चिम वाहिनीं गंगा तट पर स्नान कर श्रृद्धालुओ का रेला शिवालयों में उमड़ पड़ा । बलुआ घाट से लेकर मंदिरों तक हर हर महादेव के नारों से गुंजायमान हो उठा ।
भोर से ही श्रद्धालुओं की भीड़ बाबा भोलेनाथ का जलाभिषेक, रुद्राभिषेक व मंगला आरती के बाद क्षेत्र के रामगढ़ स्थित बाबा कीनाराम धाम, लक्ष्मणगढ़ स्थित लक्ष्छु ब्रम्ह बाबा, टांडाकला घाट स्थित मां खटवरी देवी मंदिर, कांवर स्थित मां लक्ष्मी महड़ौरी देवी,बलुआ स्थित सफेद शिवलिंग मंदिर,बैराठ गौरीशंकर महादेव , सेवई के पुरवा स्थित बाणेश्वर महादेव मंदिर, चहनिया कस्बा स्थित रामेश्वर महादेव मंदिर, खंडवारी स्थित अतिप्राचीन मां खंडवारी देवी मंदिर सहित अन्य मंदिरों पर भक्तों द्वारा हर हर महादेव,बम बम बोल के जयकारे के साथ शिव भक्तों ने बाबा का अभिषेक प्रारंभ किया। बलुआ थाना प्रभारी अशोक कुमार मिश्रा व मारुफपुर चौकी प्रभारी अभिषेक शुक्ला ,कैलावर पुलिस चौकी प्रभारी अनिल यादव पुलिस के जवानों के साथ श्रद्धालुओं की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर क्षेत्र में भ्रमण करते रहे।