अभियुक्त के घर न्यायालय के निर्देश पर पुलिस ने कुर्की की नोटिस की चश्पा
ब्यूरो रिपोर्ट
चंदौली सकलडीहा प्राइम समाचार टुडे विभिन्न मामलों में वांछित चल रहे अभियुक्त के घर न्यायालय के निर्देश पर कोतवाली पुलिस ने कुर्की का नोटिस चश्मा कर मुनादी कराई पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार उ0नि0 लछ्मीकांत मिश्रा द्वारा मु0अ0स0
20/2024 धारा 3(1) उ0प्र0 गैंगस्टर एक्ट थाना बलुआ जनपद चन्दौली के अभियोग में वांछित चल रहे अभियुक्त अभिषेक तिवारी पुत्र स्व संजय तिवारी निवासी ग्राम महुवर कला थाना बलुआ जनपद चंदौली के घर ग्राम महुवर कला थाना बलुआ जनपद चंदौली पहुँचकर मा0 न्यायालय विशेष
न्यायाधीश द्वारा गैंगस्टर एक्ट चन्दौली द्वारा दिनांक 24.10.2024 को जारी उदघोषणा आदेश अन्तर्गत धारा 82 दण्ड प्रक्रिया संहिता का तामिला नियमानुसार ब्यापक प्रचार प्रसार कराते हुये अभियुक्त के मकान के दरवाजे पर सहज दृश्य स्थान पर उदघोषणा आदेश अन्तर्गत धारा 82 द0प्र0स0 की प्रति चस्पा की गयी। तामील कराने वाली टीम–
1.थानाध्यक्ष संजय कुमार सिंह थाना सकलडीहा चन्दौली
2.उ0नि0 लछ्मीकांत मिश्रा