ब्यूरो रिपोर्ट
सकलडीहा प्राइम समाचार टुडे अक्सर ग्रामीणों द्वारा गांव में साफ सफाई को लेकर सफाई कर्मियों की शिकायत सुनने और देखने को मिलती है वहीं उच्चाधिकारियों द्वारा कार्य लापरवाही की शिकायत मिलने पर कार्रवाई भी की जाती है इसके बावजूद भी सफाई कर्मियों द्वारा विभागीय कार्य निर्वहन में कोई भी सुधार देखने को नहीं मिल रहा है प्राप्त जानकारी के अनुसार शुक्रवार को खंड विकास कार्यालय में
पूर्वांचल विकास बोर्ड के सदस्य अरविंद सिंह पटेल का निरीक्षण को लेकर दौरा हुआ इस दौरान व्यापारियों ने बैठक में कस्बा सकलडीहा के साफ सफाई एवं अन्य समस्याओं को लेकर शिकायत की जिस पर विकास बोर्ड सदस्य अरविंद सिंह पटेल ने उपस्थित अधिकारियों से जानकारी प्राप्त की साथ ही लापरवाह सफाई कर्मियों के खिलाफ कार्रवाई करने एवं समस्या के तत्काल निस्तारण को लेकर निर्देशित किया वही सफाई कर्मियों के खिलाफ प्राप्त शिकायत एवं विभागीय लापरवाही पर एडीओ पंचायत बजरंगी पांडे ने तत्काल कार्रवाई करते हुए कार्यक्षेत्र बदल स्थानांतरित कर दिया साथ ही विभागीय पत्र जारी कर व्यवहार में सुधार लाने एवं विभागीय कार्यों के अनुरूप कार्य करने को लेकर नोटिस भी जारी की इस बाबत एडीओ पंचायत बजरंगी पांडे ने बताया कि व्यापारियों की शिकायत पर तत्काल कार्रवाई करते हुए लापरवाह सफाई कर्मियों के खिलाफ कार्यक्षेत्र बदल नवीन तैनाती दी गई है साथ ही विभागीय कार्य संपादित करने को लेकर चेतावनी पत्र भी जारी करते हुये उच्चाधिकारियों को अवगत करा दिया गया है