
क्राइम ब्यूरो चीफ कृष्ण मोहन गुप्ता
डीडीयू नगर। प्राइम समाचार टुडे गरीब नवाज रिलीफ फाउंडेशन की ओर से रमजान माह के मुबारक मौके पर जरूरतमंद लोगों को राशन किट वितरित की गई। गरीब नवाज रिलीफ फाउंडेशन जो दावते इस्लामी इंडिया का एक वेलफेयर डिवीजन है, जो अपने सामाजिक दायित्वों को निभाते हुए इस साल भी रमजान माह में राशन किट वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया।
यह कार्यक्रम संयुक्त राष्ट्र (यूएन) के जीरो हंगर और नो पोवर्टी के तहत लोगों को भूख और गरीबी से राहत दिलाने की दिशा में एक कदम है। कार्यक्रम का उद्देश्य समाज के आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग को रमजान के दौरान खाद्य प्रदान करना है, ताकि वह अपनी इबादत और रोजे को बिना किसी चिंता के पूरा कर सकें। प्रत्येक राशन किट में रोजमर्रा की
आवश्यक खाद्य वस्तुएं चावल, आटा, दाल, चीनी, चाय पत्ती, खजूर, मसाले और अन्य जरूरी सामान शामिल था। राशन किट क्षेत्र के दुल्हीपुर, महाबलपुर, सतपोखरी, प्लॉट, दुल्हीपुर बंजर, बंसवाड़ी, चांदनी मार्केट, बहादुरपुर, चौराहट, पड़ाव सहित कई जगहों पर वितरण किया गया। किट पाने के बाद गरीब नवाज रिलीफ फाउंडेशन ने सभी
दानदाताओं और सहयोगियों का तहे दिल से शुक्रिया अदा किया। इस अवसर पर मुफीद आलम, अनवर अत्तारी, मौलाना रेहान, अशरफ, मुहम्मद शाहिद अत्तारी, हाफिज रिजवान अत्तारी, मुहम्मद शाकिर अत्तारी, सलाहुद्दीन अत्तारी, अज़हर अत्तारी, अब्दुल अज़ीम अत्तारी आदि मौजूद रहे।