हाय रे सिस्टम , अधिकारी मेहरबान दबंग पहलवान

reporting by-Jitendra Mishra
चन्दौली चहनियां (प्राइम समाचार टुडे) जी हां जनपद को भले ही उत्तर प्रदेश में गुणवत्तापूर्ण शिकायतों के निस्तारण में पहला स्थान प्राप्त हो लेकिन कही न कही पूरा मामला गोल-मोल दिखाई दे रहा है। जी हां जिलाधिकारी के सम्पूर्ण समाधान दिवस पर महिला ने अपने शिकायत से त्रस्त होकर पेट्रोल छिड़कर आग लगाकर खुदकुशी करने का प्रयास किया तब उसको न्याय मिला। धीना थाना क्षेत्र के करजरा में जमीनी विवाद को लेकर दबंग ने फावड़े से मारकर हत्या कर दिया गया ठीक उसी प्रकार बलुआ थाना क्षेत्र के लक्षमनगढ़ गाव में रास्ते के विवाद को लेकर मारपीट की घटना जिसमें बुजुर्ग दम्पत्ती को घायल कर दिया गया जो अभी गम्भीरावस्था में बना हुआ है। वही पुलिस मात्र कागजी कोरम पूरा करते हुए मुकदमा पंजीकृत कर अपना पल्ला झाड़ लिया। वही समस्या को लेकर राजस्व विभाग कान में तेल डालकर चुप्पी साधे हुए है। जबकि इन सभी घटनाओं के सन्दर्भ में क्षेत्र के प्रबुद्धवर्ग ने सीधे-सीधे राजस्व विभाग व आलाधिकारियां को जिम्मेदार ठहराया है। पीड़िता मधु देवी, अजय प्रजापति ने लगभग कईबार प्रार्थना पत्र दिया लेकिन कार्यवाही जमीनी हकीकत से कोसों दूर रही। जिसमें अजय को अपनी जान गवानी पड़ी। ठीक उसी प्रकार बलुआ थाना क्षेत्र के लक्षमनगढ़ गाव निवासी विकास पाठक ने डीएम, एसडीएम, थानाध्यक्ष, मुख्यमंत्री पोर्टल, इत्यादि जगहों पर रास्ते के विवाद को लेकर शिकायत किया लेकिन पूरा महकमा मूंकदर्शक बना हुआ है। अंत में लाचार होकर पीड़ित ने पुलिस महानिदेशक उत्तर प्रदेश शासन के यहां प्रार्थना पत्र के माध्यम से अवगत कराया है। अब देखना है कि क्या विकास पाठक को न्याय मिलता है या फिर महकमा पुराने ढर्रे पर चलता हैं? या फिर किसी बड़े घटना का महकमा इतंजार कर रहा ऐसे यक्ष प्रश्न लोगो के दिलो दिमाग में उमड़-घुमड़ रहा है।