ब्यूरो चीफ आशीष त्रिपाठी
नवाबगंज (गोंडा) प्राइम समाचार टुडे
नवाबगंज क्षेत्र के वन टांगिया गांव रामगढ़ एवं महेशपुर में आगामी 27 तारीख को जिलाधिकारी गोंडा नेहा शर्मा ग्रामीणों के साथ दीपोत्सव का पर्व मनाएंगी। बीते दिनों जिलाधिकारी और मुख्य विकास अधिकारी अंकिता जैन ने विभिन्न विभागों के
अधिकारियों के साथ गांव का दौरा किया था। इस दौरान उन्होंने ग्रामीणों से संवाद कर उनका दुख-सुख साझा किया था। डीएम ने समस्याओं के शीघ्र निस्तारण के लिए जिम्मेदारों को कड़े निर्देश दिये थे। जिसके बाद से ही विभिन्न विभागों के अधिकारियों ने इन गांवों में आवा-जाही लगा रखी है। गुरुवार को खंड विकास अधिकारी विजयकांत मिश्रा, एडीओ पंचायत नंद कुमार, सचिव अमित पटेल ने दर्जनों सफाई कर्मचारियों गांव में जमकर पसीना बहाया। इस दौरान गांव में खूब
साफ-सफाई हुई। मुख्य विकास अधिकारी के निर्देश अनुसार सभी इंडिया मार्का हैंडपंपों के पास जल निकास के लिए सोख्तो का निर्माण किया जा रहा है। वहीं गांव के घरों को आकर्षक रंगों से सजाया जा रहा है।विभिन्न विभागों के जिम्मेदार गांव को आगामी दीपोत्सव पर्व के लिए दुल्हन की तरह सजाने में जी जान से जुटे हैं। वहीं दोनों गांवों के बीच में स्थित टिकरी रामगढ़ रेज के विश्राम गृह और कार्यालय का भी काया-कल्प तेजी से हो रहा है। गांव के लोग आगामी दीपोत्सव को लेकर काफी उत्सुक और प्रसन्न हैं।
गांव के बाहर मौजूद आधा दर्जन महिलाओं ने बताया कि डीएम मैडम हमरे सबके लिए बहुत चिंता करत हीं। जेतना अधिकारी उनके कारण गांव में आवत – जात हैं आज तक केहू कै दर्शन नाही हुआ रहा सब ब्लाक पर ही मिलत रहे। इन महिलाओं से जब पूछा गया कि दीपोत्सव में वह जिलाधिकारी से क्या बात करेंगी तो उन सभी ने कहा कि डीएम साहिबा तौ बहुत कुछ कर रही हैं बस बिजली लग जाए और रोड बन जाये तो बहुत अच्छा रहे।
इस दौरान ग्राम प्रधान धनीराम,भानु सिंह, सफाई कर्मी विजय निषाद, दयाराम, शिवनंदन, राम प्रताप, पाटू लाल, रमाकांत आदि मौजूद रहे।
गुरुवार को वनटंगिया गांवों में चल रहे विभिन्न कार्यों का निरीक्षण जिला कोआर्डिनेटर अभय सिंह एंव एडीपीएम चंद्र सेन यादव ने किया और आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए।
वनटंगिया गांव महेशपुर में स्वास्थ्य विभाग की ओर से स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया। इस शिविर में लगभग 150 लोगों के स्वास्थ्य संबंधी जांच, उपचार और दवाओं का वितरण किया गया। इस दौरान डॉ अनूप तिवारी, श्री मिश्रा, नेत्र परीक्षण अधिकारी जय हिंद प्रकाश मौर्या, फार्मेसिस्ट आकाश चौधरी, सीएचओ आयुष कुमार, सपना देवी, लैब टेक्नीशियन नवीन गौतम, सीमा, शिवम, रोहित कुमार एंव क्षेत्रीय आशा बहू, आंगनबाड़ी कार्यकत्री मौजूद रहीं।