
ब्यूरो रिपोर्ट
चंदौली (प्राइम समाचार टुडे) भारत सरकार एवं उ०प्र० राज्य आपदा प्रबन्धन प्राधिकरण लखऊ के निर्देशानुसार प्रदेश में बाढ़ के प्रति संवेदनशील व अति संवेदनशील 44 जनपदों में बाढ़ आपदा से बचाव व सुरक्षा हेतु राज्य स्तरीय माक एक्सरसाइज संचालित करायी गयी है।
इसी के तहत माक एक्सरसाइज जनपद में आयोजित् सम्पन्न कराये जाने हेतु अपर जिलाधिकारी के निर्देशानुसार बलुआ घाट समय 10.00 बजे से शुरू किया गया, जिस पर बाढ़ से बचाव एवं बाढ़ से प्रभावित व्यक्तियों को बचाने हेतु एवं गंगा नदी में डूबने से बचाने 36वी. वाहिनी टीम के द्वारा उक्त मॉक इक्सरसाइज का नेतृत्व किया
गया । जिसकी लगातार मॉनिटनिंग वीडियों कान्फ्रेंसिग के माध्यम से उ०प्र० राज्य आपदा प्रबन्धन लखनऊ के द्वारा की गई।
इस मॉक इक्सरसाइज में ऑबजर्बर के रूप में उपजिलाधिकारी, सकलडीहा, उपजिलाधिकारी, मुगलसराय, व तहसीलदार, मुगलसराय, नायब तहसीलदार, सकलडीहा, अमित राय एफ०एस०ओ०, नरेन्द्र सिंह सी०एफ०एम स्वास्थ्य विभाग, पशुपालन विभाग, जिला पंचायती विभाग, जिला विद्यालय निरीक्षक, आदि से उपस्थित रहे। आपदा विशेषज्ञ ने उक्त मॉक इक्सरसाइज को आरम्भ कराते हुए उसकी महत्वा उल्लिखित की और डूबने से बचाव हेतु पोस्टर का अनावरण भी कराते हुए एवं डूबने से बचाव की जानकारी दी, आम तथा अपील की नदियों, तालाबों अथवां जल के पास बच्चों को न जाने दें जल स्रोतों में डूबने के कारण जनहानि होती है। इसलिए सर्तकता बरतने और जागरूकता फैलाने का हर संभव प्रयास करना ही लक्ष्य है।