
ब्यूरो रिपोर्ट
सकलडीहा।प्राइम समाचार टुडे सोमवार को तहसील सभागार में उपजिलाधिकारी अनुपम मिश्रा की अध्यक्षता में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया था। वही सम्पूर्ण समाधान दिवस पर कुल 25 मामले आए जिसमे से चार का मौके पर निस्तारण किया गया। तहसील दिवस में
मौजूद अधिकारियों द्वारा फरियादियों की समस्याओं को सुना गया। बताते चलें कि शासन स्तर पर तहसील अंतर्गत समस्त अधिकारियों को संपूर्ण समाधान दिवस में उपस्थित होकर फरियादियों की समस्याओं के समाधान को लेकर करें निर्देश जारी किए गए हैं इसके बावजूद भी शासन के आदेशों पर को ताक पर रखते हुए कई अधिकारी संपूर्ण समाधान दिवस से अक्सर गायब रहते हैं जिसकी शिकायत एसडीम अनुपम मिश्रा द्वारा जिले के उच्चाधिकारियों को अवगत कराई जा चुकी है इसके बावजूद भी लापरवाह अधिकारियों पर इसका कोई भी असर देखने को नहीं मिल रहा है कई अधिकारियों के अनुपस्थित रहने पर फरियादियों को मायूस होकर लौटना पड़ा ।
एक तरफ जहां सूबे की योगी सरकार आम जनमानस को त्वरित न्याय दिलाने को लेकर कार्य कर रही है वहीं अधीनस्थ अधिकारी मुख्यमंत्री के आदेशों की खुली धज्जियां उड़ाते नजर आ रहे हैं यही कारण है कि संपूर्ण समाधान दिवस जैसे महत्वपूर्ण आयोजनों से अब आम जनमानस का भरोसा कम होता जा रहा है इस लापरवाही को लेकर एसडीएम अनुपम मिश्रा काफी खासा नाराज दिखे।और इसकी रिपोर्ट डीएम को प्रेषित करने की बात कही।
आपको बता दे कि सम्पूर्ण समाधान दिवस और थाना दिवस शासन के महत्पूर्ण कार्यक्रम में शुमार है।ताकि एक स्थान पर सभी विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।और पीड़ितों की समस्या का समाधान हो।लेकिन सकलडीहा सम्पूर्ण समाधान दिवस में सोमवार को ऐसा नहीं दिखा।ज्यादातर अधिकारी इससे दूर रहे। इसपर नाराज एसडीएम अनुपम मिश्रा ने उपस्थित पंजिका की जांच की। तो कलई खुल गई।इस संबंध में एसडीएम अनुपम मिश्रा ने बताया कि कुल 12 अधिकारी सम्पूर्ण समाधान दिवस में नही आए है।इन अधिकारियों में पुलिस,राजस्व,बिद्युत, नलकूप,लोकनिर्माण और वन विभाग के अधिकारी शामिल है।
इनलोगो के न आने से फरियादियों को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा है।इसकी रिपोर्ट बनाकर जिलाधिकारी को प्रेषित की जाएगी।ताकि कार्रवाई हो सके।इस मौके बीडीओ विजय कुमार सिंह,बीईओ अवधेश राय,तहसीलदार अजीत कुमार सिंह सहित अन्य अधिकारी रहे।