रिपोर्टिंग बाई – आशीष त्रिपाठी
बहराइच महसी प्राइम समाचार टुडे बहराइच के महसी तहसील के 50 से अधिक गांवों में आतंक का पर्याय बने भेड़ियों के कुनबे की एक मादा भेड़िया को कल मंगलवार को वन विभाग ने पकड़ लिया।इससे वन विभाग ने लगातार बन रहे दबाव से राहत की सांस ली। वहीं ग्रामीणों ने भी चैन की सांस ली है।अब सिर्फ लंगड़ा भेड़िया ही पकड़ से दूर है।
इस लंगड़े भेड़िये को सबसे ज्यादा खतरनाकऔर इसे ही झुंड का सरदार बताया जा रहा है।जिला वन अधिकारी अजीत प्रताप सिंह ने बताया कि वन विभाग के ड्रोन कैमरे में चार भेड़िया दिखे थे।
इनमें से सिर्फ एक भेड़िया बचा है, जिसे
पकड़ने के लिए कवायद तेज कर दी गई है।
उन्होंने बताया कि बचे भेड़िया को पकड़ने की कार्रवाई तेज कर दी गई है।
वन विभाग का कहना है कि एक लोकेशन मिली है, जहां उसके मौजूद होने की संभावना है।जल्द उसे दबोच लिया जाएगा।
वहीं वन विभाग के जानकार मादा भेड़िया के बिछड़ने के बाद लंगड़े भेड़िये के और उग्र होने की बात कह रहे हैं। साथ ही ग्रामीणों को और सचेत रहने व सर्च अभियान और तेज करने की सलाह दे रहे हैं।