प्रथम दिन किसी ने नहीं किया नामांकन, 25 प्रत्याशियों ने लिया नामांकन पत्र, देखें पूरी सूची
चंदौली (प्राइम समाचार टुडे) लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 के लिए जनपद में विभिन्न तैयारी के साथ आज से नामांकन की प्रक्रिया प्रारंभ कर दी गई है वहीं जिला रिटर्निंग ऑफिसर सहित नामित अधिकारी नामांकन की प्रक्रिया को सुचितापूर्ण सम्पन्न कराने को लेकर तैयार हैं नामांकन के प्रथम दिन किसी भी दल के प्रत्याशियों ने नामांकन दाखिल नहीं किया वहीं विभिन्न दलों के कुल 25 प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र खरीदे जिला प्रशासन द्वारा विभिन्न तिथियां में नामांकन दाखिल करने से लेकर नामांकन वापसी की पूरी रूपरेखा तैयार कर ली गई है
देखें सूची
1 श्री राम गोबिंद प्रजापति (समझदार पार्टी)
2- श्री गोपाल (इंडिपेंडेंट पार्टी)
3- श्री रविशंकर (इंडिपेंडेंट पार्टी)
4- श्री संजय कुमार सिंह (जय हिन्द नेशनल पार्टी)
5- श्री सर्वेश कुशवाहा (भारतीय जनता पार्टी) प्राप्तकर्ता
6-श्री जवाहर (प्रगतिशील मानव समाज पार्टी)
7- उर्मिला(इंडिपेंडेंट पार्टी)
8- श्री लियाकत अली (इंडिपेंडेंट पार्टी)
9- श्री सोभनाथ (भागीदारी पार्टी P)
10- श्री हेमंत कुशवाहा (जय भारत समता पार्टी)
11- श्री दिलीप कुमार सिंह (भारतीय जवान पार्टी)
12- श्री मदन लाल कुशवाहा (निर्दल)
13- श्री लक्ष्मन सिंह (निर्दल)
14- श्री लक्ष्मी नारायण मिश्र (जनता राज पार्टी)
15-श्री दया शंकर सिंह (समाजवादी पार्टी) प्राप्तकर्ता
16-श्री मृत्युंजय पांडेय (परशुराम रेजीडेंट पार्टी)
17-श्री नागेंद्र पांडेय (राष्ट्रीय विकास मंच पार्टी)
18-श्री द्वीपेंद्र कुमार सिंह (राष्ट्रीय संचार दल)
19- श्री सत्येन्द्र (बहुजन समाज पार्टी)
20- श्री राकेश विश्वकर्मा (मौलिक अधिकार पार्टी)
21- श्री मुरली धर श्रीवस्तव (लोकतांत्रिक जनवादी पार्टी)
22-श्री पदमा किन्नर (इंडियन नेशनल समाज पार्टी)
23- श्री अनमोल सिंह (निर्दल)
24- श्री कपिलदेव यादव (निर्दल)
25- श्री सुजीत कुमार मिश्र (समाज विकास क्रांति पार्टी)