जब तक मुआवजा नहीं, तब तक काम नहीं,PWD एवं NH एजेन्सी के खिलाफ व्यापारियों ने किया विरोध प्रदर्शन,आंदोलन की चेतावनी
ब्यूरो रिपोर्ट
सकलडीहा।प्राइम समाचार टुडे रविवार को कस्बा सकलडीहा केव्यापारियों ने PWD एवं NH एजेंसी के खिलाफ जमकर विरोध प्रदर्शन कर मुआवजे की मांग की प्राप्त जानकारी के अनुसार लोक निर्माण विभाग द्वारा चंदौली-सैदपुर मुख्य मार्ग के चौड़ीकरण का कार्य किया जा रहा है। इस दौरान सकलडीहा बाजार मुख्य मार्ग स्थित बनी दुकानों की भूमि को अधिग्रहण किया जा रहा है। अपनी भूमि के मुआवजा की मांग को लेकर दर्जनों की संख्या में जुटे
व्यापारियों ने जमकर प्रदर्शन किया। इस दौरान व्यापार मंडल अध्यक्ष कृष्णा सोनी का कहना है कि जिन व्यापारियों की जमीन जा रही है। उसका मुआवजा अविलंब मिलना चाहिए। मुआवजे वितरण में लोक निर्माण विभाग PWD द्वारा कोई भी पहल आज तक नहीं किया गया है। जबकि मार्ग चौड़ीकरण का कार्य आधा से अधिक पूर्ण हो चुका है। वहीं जल निकासी की व्यवस्था अधर में लटकी हुयी है। ऐसे में व्यापारीयों को काफी समस्या का सामना करना पड़ रहा है। वहीं दूसरे गुट के व्यापार मंडल
अध्यक्ष दिलीप गुप्ता का कहना है कि नक्शे में मार्ग 28 फीट है। लेकिन लोक निर्माण विभाग द्वारा 80 फीट जमीन अधिग्रहण किया जा रहा है। ऐसे में दोनों किनारे के दुकानदारों की जमीन करीब 25 – 25 फीट मार्ग में जा रही है। जिसका उचित मुआवजा व्यापारियों को मिलना चाहिए। यदि व्यापारियों को मुआवजा नहीं मिला तो हम बड़े आंदोलन करने के लिए बाध्य होंगे, जिसकी सारी जिम्मेदारी लोक निर्माण
विभाग और जिला प्रशासन की होगी। इस बाबत उप जिलाधिकारी अनुपम मिश्रा ने बताया कि जल्द ही मुआवजे की मांग एवं नियमानुसार कार्य कराया जाएगा प्रदर्शन करने वालों में हरिहर चौरसिया, सुनील चौरसिया, घनश्याम मोदनवाल, जल्लू खान सहित सैकड़ो व्यापारी मौजूद रहे रहे।