
ब्यूरो रिपोर्ट
चंदौली। प्राइम समाचार टुडे विगत दिनों शान द्वारा जनपद चंदौली में रिक्त चल रहे सीडीओ के पद पर आईएएस डा. पूजा गुप्ता की तनाती की थी। तत्पश्चात शासन ने डॉक्टर पूजा गुप्ता के जगह जनपद चंदौली में सीडीओ के पद पर रल्लापल्ली जगत साई की तैनाती की है। सरकार द्वारा डा. पूजा गुप्ता का तबादला रद्द कर दिया गया। शासन ने तीन आईएएस अफसरों का तबादला किया है।
बताते चलें कि प्रदेश सरकार ने शुक्रवार को एक बार पुनः तीनआईएएस अफसर का तबादला कर दिया। जिसका असर जनपद चंदौली पर भी पड़ा है। तबादला सूची में चंदौली जनपद में तैनात की गई गाजियाबाद की संयुक्त मजिस्ट्रेट डा. पूजा गुप्ता का तबादला चंदौली जनपद के मुख्य विकास अधिकारी पद से निरस्त कर दिया। उनकी जगह बाराबंकी जनपद के संयुक्त मजिस्ट्रेट को चंदौली जिले में सीडीओ बनाकर भेजा जा रहा है। आईएएस डा. पूजा गुप्ता की जगह रल्लापल्ली जगत साई को नया मुख्य विकास अधिकारी की जनपद में तैनात की गई है। डा. पूजा गुप्ता का तबादला रद्द कर दिया गया है। रल्लापल्ली जगत साई आंध्र प्रदेश के निवासी हैं। उन्होंने पब्लिक सर्विस कमिशन की परीक्षा अपने पांचवें प्रयास में पास की थी। उन्हें ऑल इंडिया में 32 वीं रैंक मिली थी। उसके बाद वह आईएएस अफसर के रूप में चयनित होकर अपनी ट्रेनिंग की और विभिन्न जिलों में तैनात होने के बाद फिलहाल संयुक्त मजिस्ट्रेट के रूप में बाराबंकी जिले में तैनात थे। उनके पिता विद्युत वितरण कंपनी में सहायक अभियंता के रूप में कार्यरत हैं। उनकी मां एक कुशल गृहणी हैं। ज्ञात हो कि दिल्ली निवासी डॉ पूजा गुप्ता को चंदौली जनपद का मुख्य विकास अधिकारी बनाया गया था। उन्हें गाजियाबाद के संयुक्त मजिस्ट्रेट चंदौली जनपद में मुख्य विकास अधिकारी बनाकर भेजा जा रहा था। लेकिन फिलहाल उनका तबादला निरस्त कर दिया गया है। इसके अलावा एक अन्य आईएएस अधिकारी रामकेवल का तबादला किया गया है। राम केवल 2009 बैच के आईएएस अफसर हैं।विशेष सचिव महिला कल्याण विभाग एवं प्रबंध निदेशक महिला कल्याण निगम के रूप में कार्य कर रहे थे। उनको अब सरकार ने राजस्व विभाग में विशेष सचिव बनाकर भेज दिया है।