
ब्यूरो रिपोर्ट
अधिकारियों को दिए अनुशासन और जवाबदेही के स्पष्ट निर्देश
चंदौली। (प्राइम समाचार टुडे) जनपद के नवागत जिलाधिकारी चंद्र मोहन गर्ग ने बृहस्पतिवार को कोषागार कार्यालय पहुंचकर कार्यभार ग्रहण किया। कार्यभार ग्रहण के पश्चात उन्होंने कलेक्ट्रेट सभागार में जिले के सभी विभागीय अधिकारियों के साथ परिचयात्मक बैठक की और प्रशासनिक कार्यशैली को लेकर महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश जारी किए। बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने स्पष्ट रूप से कहा कि
प्रशासनिक कार्यों में अनुशासन, पारदर्शिता और तत्परता सर्वोपरि होनी चाहिए। उन्होंने सभी अधिकारियों से अपेक्षा की कि वे टीम भावना के साथ कार्य करते हुए जनहित को प्राथमिकता दें। उन्होंने कहा, “प्रत्येक अधिकारी अपने दायित्वों का निर्वहन ईमानदारी, संवेदनशीलता और परिणामोन्मुखी दृष्टिकोण से करें। वही आईजीआरएस (एकीकृत शिकायत निवारण प्रणाली) पोर्टल के माध्यम से प्राप्त जनशिकायतों के गुणवत्तापूर्ण और
समयबद्ध निस्तारण को सर्वोच्च प्राथमिकता देने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि प्रत्येक शिकायत, एक नागरिक की उम्मीद और विश्वास से जुड़ी होती है, जिसे नजरअंदाज नहीं किया जा सकता। उन्होंने सभी कार्यालय में समय से आने-जाने का निर्देश देते हुए यह भी स्पष्ट किया कि किसी भी स्तर पर लापरवाही, ढिलाई या जवाबदेही से बचने की प्रवृत्ति बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि वे नियमित रूप से अपने विभागीय कार्यों की समीक्षा करें और समस्याओं का स्थायी समाधान सुनिश्चित करें।
इस दौरान मुख्य विकास अधिकारी आर जगत सांई, अपर जिलाधिकारी रतन वर्मा, ज्वाइंट मजिस्ट्रेट हर्षिका सिंह,मुख्य
चिकित्सा अधिकारी वाई के राय, डीएफओ दिलीप कुमार श्रीवास्तव,अधिशासी अभियंता पीडब्ल्यूडी,सभी उपजिलाधिकारी एवं सभी जिला स्तरीय अधिकारी प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।