न गुंडई न गदर चन्दौली में चला आपरेशन जिला बदर

06 आदतन पेशेवर और मनबढ़अपराधियों के विरूद्ध की गई जिला बदर की कार्यवाही, 06 माह के लिए जिले की सीमा से किया गया सभी को निष्कासित
चन्दौली प्रशासन और पुलिस ने जिलाबदर अपराधियों का चलाया नया ट्रेंड, अपराधियों एवं कानून व्यवस्था को प्रभावित करने वालों पर एक्शन
समाज में भय व आतंक व्याप्त करने व कानून व्यवस्था को प्रभावित करने वाले हर तत्व के विरुद्ध चन्दौली पुलिस का लगातार एक्शन।

चन्दौली- (प्राइम समाचार टुडे) डॉ0 अनिल कुमार, पुलिस अधीक्षक द्वारा जनपद में कानून एवं शान्ति व्यवस्था को स्थापित रखने व अपराध नियंत्रण हेतु चलाए जा रहे विशेष अभियान के अन्तर्गत चन्दौली पुलिस द्वारा सक्रिय अपराधियों एवं अराजकतत्वों के विरुद्ध लगातार की जा रही है कार्यवाई। जिस क्रम में प्रभारी कोतवाली चंदौली, चकिया, सैयदराजा व मुगलसराय द्वारा भारतीय दण्ड संहिता मे वर्णित अपराधो के अन्तर्गत अपराध कारित करने वाले 06 अपराधियो के विरुध्द कार्यवाई करने हेतु अपर जिला मजिस्ट्रेट को प्रेषित रिपोर्ट के आधार पर उक्त अपराधियों जिनसे समाज में भय व आतंक व्याप्त है । उनके उपर अगामी 06 माह की अवधि तक के लिए जनपद चन्दौली की सीमाओं को छोड़कर बाहर जाने का आदेश पारित किया गया है ।
समाज में भय, अशांति फैलाने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई जारी रहेगी
डॉक्टर अनिल कुमार,
पुलिस अधीक्षक चन्दौली
- इम्तेयाज अली पुत्र गयासुद्दीन, उम्र 28 वर्ष, निवासी ग्राम भीषमपुर, थाना-चकिया जनपद-चन्दौली
- गुलशेर नाई पुत्र हसुद्दीन, उम्र 32 वर्ष, निवासी ग्राम-बेलावर, थाना-चकिया, जनपद- चन्दौली
- श्लोक यादव पुत्र राजेन्द्र यादव, उम्र 27 वर्ष, निवासी ग्राम सिकन्दरपुर, थाना-चकिया, जनपद-चन्दौली
- शिवाजी सिंह पुत्र वकील सिंह उम्र 30 वर्ष, निवासी ग्राम हलुआ, थाना सैयदराजा, जनपद चन्दौली
- अजीत यादव उर्फ अमरजीत पुत्र घुरहू यादव, उम्र करीब 28 वर्ष, निवासी ग्राम सेवखर कला, थाना-चन्दौली, जनपद- चन्दौली।
6 मोती सोनकर पुत्र सोवालाल, उम्र लगभग 25 वर्ष, निवासी ग्राम सतपोखरी, थाना-मुगलसराय जनपद-चन्दौली
इन सभी अपराधियों पर चंदौली पुलिस द्वारा जिला बदर की कार्रवाई की गई है