चहनियां प्राइम समाचार टुडे पूरा बलुआ स्थित बाबा फलाहारी इंटर कालेज में मंगलवार को 11 वाहिनीं एनडीआरएफ चौका घाट वाराणसी उपमहानिरीक्षक मनोज कुमार वर्मा के निर्देशन में टीम 11 प्रथम कमांडर निरीक्षक पंकज कुमार के द्वारा स्कूल सुरक्षा कार्यक्रम का आयोजन किया गया । इस दौरान विद्यालय के 700 छात्र छात्राओं प्रतिभाग किया । एनडीआरएफ टीम द्वारा मौजूद छात्र-छात्राओं को जल में डूबने से बचने के उपाय,इम्प्रोवाइज्ड राफ्ट बनाने के तरीके ,प्राथमिक चिकित्सा प्रदान करने के
तरीके,सी पी आर देने की तकनीक साथ ही दुर्घटना में घायल व्यक्ति को सुरक्षित स्थान तक ले जाने,इम्प्रोवाइज्ड तरीके से स्ट्रेक्चर बनाने की विधि,भूकम्प से निपटने सुरक्षा उपायों के बारे में प्रशिक्षण के बारे में बताया गया । इस दौरान कमांडर पंकज कुमार ने बताया कि बच्चो को आपदा में बचाने के लिए तरीको के बताना चाहिए ताकि वो इसका उपयोग किसी भी परिस्थिति में कर सके । इस दौरान प्रधानाचार्य राजेश कुशवाहा,अमित वर्मा,अनिल यादव,वीरेंद्र यादव,आनन्द मौर्य,जय प्रकाश पाण्डेय,उषा मौर्य,सुनीता कुशवाहा आदि उपस्थित रहे ।