ब्यूरो चीफ आशीष त्रिपाठी
नवाबगंज (गोंडा) प्राइम समाचार टुडे नवाबगंज के नंदिनी नगर महाविद्यालय 48 वीं वाहिनी एनसीसी उत्तर प्रदेश की ओर से चल रही दस दिवसीय वार्षिक प्रशिक्षण शिविर का समापन बुधवार को कैडेटों को प्रमाण पत्र व मेडल वितरण के साथ किया।दस दिन तक चले वार्षिक प्रशिक्षण में कैडेटों को ड्रिल, फायरिंग,मैप रीडिंग, खेलकूद, स्वच्छता तथा आपदा से बचाव का प्रशिक्षण दिया गया। शिविर में कैडेटों को सेना के बारे में तथा देशभक्ति के बारे में जानकारी दी गई।इस मौके पर कमान अधिकारी कर्नल सुनील कपूर ने कहा कि प्रशिक्षण का लाभ कैडेटों को जीवन भर मिलता रहेगा।यह प्रशिक्षण जीवन में किसी न किसी रूप में सार्थक होगी। बटालियन का उद्देश्य कैडेटों को उच्चस्तरीय प्रशिक्षण देना है। जिससे कैडेट्स भी राष्ट्रीय स्तर पर बटालियन का नाम रोशन कर सकें।इस दौरान उन्होंने प्रशिक्षण के दौरान नवाबगंज मेडिकल टीम, नगरपालिका के सदस्यों को को शिविर में सहयोग देने के लिए आभार जताया।अंत में कैडेटों को विभिन्न गतिविधियां में प्रदर्शन के आधार पर मेडल व प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया।इस मौके पर बटालियन के प्रशासनिक अधिकारी लेफ्टिनेंट कर्नल रणयोध्द सिंह सहित सभी कैडेट्स मौजूद रहे।