रिपोर्टिंग बाई कृष्ण मोहन गुप्ता
चंदौली प्राइम समाचार टुडे हाईवे स्थित “द गुरुकुलम स्कूल” में नवरात्रि महोत्सव को लेकर महिषासुर मर्दिनी आधारित कार्यक्रम बड़े ही धूमधाम से आयोजित किया गया कार्यक्रम के दौरान नन्हे मुन्ने बच्चों ने विभिन्न वेशभूषा में सज-धज कर अपनी मनमोहक प्रस्तुति से सबका मन मोह लिया वहींनन्हे मुन्ने बच्चों द्वारा सांस्कृतिक
कार्यक्रम और डांडिया का नृत्य भी प्रस्तुत किया गया स्कूल की प्रधानाचार्या प्रियंका मुखर्जी ने बताया कि नवरात्रि भारत का एक प्रमुख पावन पर्व है जिसमें माता दुर्गा की आराधना और विजयादशमी बुराई पर अच्छाई के विजय के रूप में मनाया जाता है साथ ही कहा कि यह पर्व केवल धार्मिक आस्था का प्रतीक के ही नहीं बल्कि यह पर्व हमें अनुशासन, धैर्य और अंतरिक शक्ति की ओर भी प्रेरित करता है यह पर बुराई के प्रतीक राक्षस महिषासुर पर देवी दुर्गा की
विजय को दर्शाता है महोत्सव में नन्हें मुन्हे बच्चों ने उत्साह पूर्वक भाग लेते हुए अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया रंग-बिरंगे परिधानों से सजधज कर नवरात्र की महिमा और संस्कृति को सुंदर तरीके से गीतों के माध्यम से प्रस्तुत किया समन्वयक सविता दास ने नवरात्रि के महत्व पर प्रकाश डालते हुए बताया कि देवी दुर्गा की नौ शक्तियों की पूजा और साधना एक अद्भुत प्रतीक माना जाता है बताते चलें कि अपनी उच्च गुणवत्ता शिक्षा एवं विद्यालयी आधुनिक व्यवस्थाओं को लेकर “द गुरुकुलम स्कूल” शिक्षा के क्षेत्र में सबसे अग्रणी संस्था के रूप में देखा जा रहा है द गुरुकुलम स्कूल प्रशिक्षित शिक्षकों, वातानुकूलित कक्षा- कक्ष, ऑडिटोरियम, प्लेग्राउंड, जैसी आधुनिक सुविधाओं से बच्चों के सर्वांगीण विकास एवं उच्च शिक्षा प्रदान करने को लेकर कटिबद्ध है इस अवसर पर प्रधानाचार्या प्रियंका मुखर्जी, समन्वयक मृदुल राय, सविता दास, प्रबंधक रवि, प्रकाश मौर्य, एवं शिक्षक शिक्षिकाएं मौजूद रहे कार्यक्रम का धन्यवाद छवि भारद्वाज ने किया