
ब्यूरो चीफ आशीष त्रिपाठी
गोंडा प्राइम समाचार टुडे बीते रविवार दिनांक 3 नवंबर 2024 को सिपाही भर्ती परीक्षा की फाइनल आंसर की जारी की गई है। जिसमें आयोग के द्वारा परीक्षा के 25 सवाल निरस्त किए जाने, 29 प्रश्नों के एक से अधिक सही विकल्प होने पर राष्ट्रवादी पार्टी ऑफ इंडिया ने घोर आपत्ति जारी
किया है। पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अशोक कुमार तिवारी ने बताया कि सिपाही भर्ती परीक्षा में गलत सवाल का आना और 29 सवालों के एक से अधिक सही विकल्प होने का तात्पर्य है कि पेपर सेटर और प्रूफ रीडर पूरी तरह से अयोग्य हैं। लापरवाही की पूरी जिम्मेदारी लेते हुए परीक्षा नियामक बोर्ड के अध्यक्ष को इस्तीफा दे देना चाहिए और तत्काल प्रभाव से पेपर सेंटर को अयोग्य
घोषित किया जाना चाहिए। बोर्ड के अध्यक्ष और पेपर सेंटर को परीक्षार्थियों के भविष्य के साथ खिलवाड़ करने के आरोप में दंडात्मक कार्रवाई करते हुए जेल भेजा जाए। उन्होंने बताया कि इस आशय का मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन राष्ट्रवादी पार्टी ऑफ इंडिया द्वारा दिनांक 6 नवंबर 2024 को जिला एवं तहसील मुख्यालयों के माध्यम से भेजा जाएगा।