स्पोर्ट्स के क्षेत्र में विशेष योगदान पर नंदजी को मिला एनआईएस साई से बॉक्सिंग कोच खिताब

रिपोर्टिंग बाई– कृष्ण मोहन गुप्ता
डीडीयू नगर।( प्राइम समाचार टुडे ) जनपद में बॉक्सिंग खेल को स्थापित करने के अलावा विभिन्न खेल व खिलाड़ियों को प्रेरित कर स्पोर्ट्स के क्षेत्र में विशेष स्थान बनाने वाले कुमार नन्दजी ने नेताजी सुभाष इंस्टीट्यूट ऑफ स्पोर्ट्स पटियाला भारतीय खेल प्राधिकरण (स्पोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया) से सिक्स वीक सर्टिफिकेट बॉक्सिंग कोर्स में सफलता पाकर एनआईएस बॉक्सिंग कोच के रूप में भी उपलब्धि पा लिया है।
गौरतलब है कि कुमार नन्दजी चंदौली एमेच्योर बॉक्सिंग एसोसिएशन तथा स्पोर्ट्स एसोसिएशन ऑफ चंदौली के जिला महासचिव भी है जो स्वयं की नन्द बॉक्सिंग एकेडमी नामक एकेडमी में खिलाड़ियों को ट्रेनिंग भी देते है जिनके द्वारा ट्रेनिंग दिए हुए कई बॉक्सिंग खिलाड़ी ऑल इंडिया यूनिवर्सिटी व राष्ट्रीय स्तर पर खेलने के साथ -साथ साईं हॉस्टल तथा जॉब में भी चयनित हो चुके है।बॉक्सिंग के अलावा योग,टेनिस वॉलीबॉल, मार्शल आर्ट्स जैसे विभिन्न खेलों में भी जनपद के खिलाड़ियों को राष्ट्रीय स्तर पर तरासा है एवं स्टेडियम की मांग हेतु 5 किलोमीटर लेटकर चलने जैसे मुहिम द्वारा खिलाड़ियों के हक में आवाज उठाई है। एनआईएस बॉक्सिंग कोच प्रमाण पत्र पाने के बाद नन्दजी ने कहा की जनपद में कोई स्टेडियम तथा अनुकूल जगह नहीं होने से खिलाड़ियों को हमेशा से संघर्ष करना पड़ा है अतः स्वयं जिला बॉक्सिंग संघ का सचिव होने के साथ खिलाड़ियों को ट्रेनिंग भी देना पड़ता है परंतु इस कोच सर्टिफिकेट कोर्स करने के बाद अब और अच्छे से खिलाड़ियों को तकनीकी रूप से तैयार करने में मदद मिलेगी।पटियाला साईं कोच सुजीत सिंह, रुपविंदर कौर, जितेंद्र सिंह द्वारा मिली ट्रेनिंग का आभार जताया जिन्होंने बॉक्सिंग कोचिंग स्किल की बारीकियों को सिखाया।