ब्यूरो रिपोर्ट
चंदौली बबुरी प्राइम समाचार टुडे दो पक्षों को आपस में जमीनी विवाद को लेकर मारपीट कहना भारी पड़ गया वहीं गंभीर घटना को ध्यान में रखते हुए एसडीएम ने न्यायालय के आदेश पर विवादित भूमि को दूर करने का आदेश जारी कर दिया जिस पर पुलिस ने विवादित जमीन को कुर्क किया पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार वाद संख्या 6123/2024 न्यायालय उपजिलाधिकारी मण्डल वाराणसी जनपद
चन्दौली तहसील चन्दौली योगेन्द्र नरायण सिंह बनाम जीउत बन्धन वगै0 के मध्य गाटा सं0 163 रकबा 1.7850 हे0 व गाटा सं0 152 रकबा 0.2510 हे0 मौजा सिकरी थाना बबुरी जनपद चन्दौली के मध्य मालिकान हक व कब्जेदारी को लेकर विवाद चल रहा है। दोनो पक्ष विवादित भूमि पर अपनी-अपनी दावेदारी करते हुए कई बार आपस में मारपीट कर रहे है। दोनों पक्षों द्वारा आए दिन पिलर उखाड़ने व मारपीट
करने के सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 83/24 धारा 191(2)/191(3)/115(2)/352/326ई0/351(2)/117(2) बी0एन0एस0 पंजीकृत हुआ था भूमि के कब्जेदारी को लेकर पुनः विगत दिनों दोनो पक्षो में विवाद होने के कारण मु0अ0सं0 128/24 धारा 190(2)/191(3)/115(2)/118(1)/351(2)/352 बी0एन0एस0 थाना स्थानीय पर पंजीकृत हुआ। न्यायालय बड़ी घटना की आशंका को
लेकर भूमि गाटा सं0 163 रकबा 1.7850 हे0 व गाटा सं0 152 रकबा 0.2510 हे0 मौजा सिकरी थाना बबुरी जनपद चन्दौली को न्यायालय उपजिला मजिस्ट्रेट तहसील चन्दौली जनपद चन्दौली द्वारा कुर्क करने के आदेश पारित किया