
क्राइम ब्यूरो चीफ कृष्ण मोहन गुप्ता
डीडीयू नगर।(प्राइम समाचार टुडे ) नगर निवासी मुस्कान गुप्ता ने 302वीं रैंक के साथ यूपीएससी की आईएएस परीक्षा पास कर माता पिता सहित क्षेत्र के लोगों को गौरवान्वित होने का अवसर दिया है। मुस्कान के पिता देव कुमार गुप्ता इलाहाबाद डिवीजन के फतेहपुर में स्टेशन मास्टर के पद पर कार्यरत हैं और माँ श्रीमती संगीता गुप्ता गृहणी हैं। मुस्कान के एक भाई हैं जो अभी ग्रेजुएशन कर रहे हैं।
मुस्कान ने अपनी स्कूलिंग सनबीम मुगलसराय से पूरी की। इंटरमीडिएट में 96% के साथ मुस्कान अव्वल रही थीं। मुस्कान अपना ग्रेजुएशन दिल्ली विश्वविद्यालय के रामजस काॅलेज से 2021 में पूर्ण कर सिविल परीक्षा के प्रयास में लग गयीं। अपने तीसरे अटेम्प्ट में मुस्कान को यह सफलता समाजशास्त्र वैकल्पिक विषय के साथ मिली। मुस्कान ने अपनी सफलता का श्रेय ईश्वर के आशीर्वाद के साथ-साथ माता-पिता, चाचा-चाची, परिवारजनों और गुरुजनों को दिया।
मुस्कान पं दी द उ नगर के रवि नगर में रहने के बाद पिछले 5 वर्षों से पं दी द उ नगर, बाईपास पर नवनिर्मित “रुद्रा गार्डेन सिटी” अपार्टमेंट में रहती हैं।
उल्लेखनीय है कि इसी रुद्रा गार्डेन सिटी सोसाइटी में रहने वाली कीर्ति त्रिपाठी ने पिछले वर्ष IAS परीक्षा पास कर सोसाइटी का नाम रौशन किया था। लगातार मिली इस दोहरी सफलता से रुद्रा गार्डेन सिटी सोसाइटी के निवासी खबर मिलते ही झूम उठे। सोसायटी के अध्यक्ष श्री संतोष कुमार सिंह ने बताया कि ये दोहरी खुशी इसलिए भी है कि एक तो बिटिया ने इतनी बड़ी उपलब्धि हासिल की और दूसरे सोसाइटी में रहने वाले बच्चों के लिए एक बड़े प्रेरणा स्रोत का काम करेगी। मुस्कान के माता-पिता को बधाई देते हुए श्री सिंह ने क्षेत्र वासियों को भी बधाई दी और कहे कि पूरे चन्दौली जनपद के लिए ये गौरव का विषय है। सोसाइटी निवासी श्री राजेश सिंह “सोनू”, साकेत सिंह, पी. के. सिंह, कीर्ति त्रिपाठी (IPS) के पिता श्री उपेन्द्र त्रिपाठी, डाॅ. डी. पी. सिंह, डाॅ बिमलेश, महेन्द्र कुमार, अनिल तिवारी, विवेक सिंह आदि ने भी बधाई देते हुए खुशी व्यक्त की।