
मुगलसराय कोतवाल द्वारा भ्रष्टाचार के मंसूबे के साथ की गई अंग्रेजी शराब की दुकान पर छापेमारी
क्राइम ब्यूरो चीफ कृष्ण मोहन गुप्ता
पीडीडीयू नगर प्राइम समाचार टुडे चंदौली पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे के निर्देशानुसार जनपद में त्योहार के मद्देनजर शराब तस्करों पर नकल कसने को लेकर लगातार जनपद में विभिन्न स्थानों पर अभियान चलाया जा रहा है। वहीं सोमवार को मुगलसराय सदर सीओ आशुतोष कुमार के नेतृत्व में मुगलसराय थाना प्रभारी विजय बहादुर सिंह की टीम द्वारा मय फोर्स के साथ पीडीडीयू नगर में चेकिंग अभियान चलाया गया वही अलीनगर चकिया तिराहा स्थित अंग्रेजी शराब की दुकान पर रात्रि लगभग 10 बजे शराब तस्करी की सूचना को लेकर अंग्रेजी शराब की दुकान के पीछे गोडाउन में बड़ी छापेमारी की गई। रात्रि 10 बजे से 12 बजे तक के इस 2 घंटे के बड़ी छापेमारी में दुकान
से बड़ी मात्रा में शराब को बिहार भेजने की तैयारी की जा रही थी जहां से कोतवाली पुलिस ने 6 शराब तस्करों को बैग व झोले में शराब के साथ गिरफ्तार कर लिया गया। मुगलसराय सदर सीओ आशुतोष तिवारी व मुगलसराय कोतवाली प्रभारी निरीक्षक विजय बहादुर सहित मुगलसराय व अलीनगर थाने के भारी फोर्स मय के साथ उक्त स्थल पर बड़ी छापेमारी की प्रक्रिया 2 घंटे से भी ऊपर रात्रि 12 बजे तक किया गया। वही इस छापेमारी में चंदौली प्रशासन के प्रेस नोट के मुताबिक 35 लीटर ही शराब बैग व झोले में बरामदगी दिखाई गई है। बताते चलें कि अलीनगर
चकिया तिराहा स्थित अंग्रेजी शराब की दुकान से शराब तस्करी को लेकर छापेमारी की गई थी जहां मुगलसराय पुलिस द्वारा बड़ी संख्या में शराब जब्त भी किया गया है। जिसमें मुगलसराय कोतवाली पुलिस द्वारा भ्रष्टाचार को बढ़ावा देते हुए शराब माफियों के तस्करों पर खाना पूर्ति करते हुए 6 तस्करों के पास से मात्र 35 लीटर ही शराब बैग व झोले में बरामदगी दिखाते हुए गिरफ्तारी/बरामदगी के
आधार पर मु.अ.सं. 152/25 धारा 60 आबकारी अधि0 थाना मुगलसराय जनपद चंदौली पंजीकृत कर अग्रीम विधिक कार्यवाही गई। वहीं जानकारी के अनुसार उक्त वीडियो में चकिया तिराहा स्थित अंग्रेजी शराब की दुकान के गोडाउन पर रात्रि 2 घंटे के छापेमारी के दौरान चकिया तिराहा अंग्रेजी शराब की दुकान से लगभग 11:30 बजे रात्रि कई राउंड में सेकंड मोबाइल गाड़ी से कई भारी भरी बैग वह स्पेशल महंगी दारू की बोतले मुगलसराय थाने ले जाया गया।
अब सवाल उठता है कि चंदौली पुलिस द्वारा मुगलसराय में चेकिंग अभियान के दौरान शराब तस्करों पर छापेमारी को लेकर चंदौली पुलिस द्वारा दिन मंगलवार को प्रेस नोट जारी कर चेकिंग अभियान के दौरान GRP बैरक मुगलसराय के पास 06 व्यक्ति पिठ्ठू बैग/झोला लेकर सड़क की तरफ आते दिखाई दिये। सभी व्यक्ति सामने पुलिस को देखकर पीछे मुड़कर भगाने का प्रयास करने लगे जिस पर पुलिस टीम द्वारा घेराबंदी कर सभी को रोककर पूछताछ व तलाशी ली गई। जिस पर अभियुक्तों की पहचान व बरामदगी की गई ऐसा मुगलसराय कोतवाली पुलिस का कहना है। प्रशासन के प्रेस नोट पर सवाल उठता हैं कि 6 तस्करों की गिरफ्तारी शराब ठेके के महज 50 मीटर की दूरी पर जीआरपी बैरक के पास से दिखाया गया परन्तु उक्त स्थल की वीडियो से साफ जाहिर होता है की इस रात्रि छापेमारी में चकिया तिराहा अंग्रेजी शराब की दुकान के गोडाउन से शराब से कई भारी भरी बैग वही स्पेशल दारू की बोतले रात्रि लगभग 11:30 बजे अंग्रेजी शराब की दुकान से पुलिस की गाड़ियों में भरकर मुगलसराय थाने ले जाया गया। उक्त वीडियो से साफ जाहिर होता है कि कहीं न कहीं इस शराब तस्करी माफियों को लेकर चंदौली पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे के मंशा पर लगातार उनके सराहनीय प्रयासों पर मुगलसराय कोतवाली पुलिस विजय बहादुर द्वारा पानी फेरने का काम कर भ्रष्टाचार को बढ़ावा देने का काम कर रहे हैं। इस छापेमारी मामले में चंदौली पुलिस अधीक्षक द्वारा उक्त वीडियो ओर चकिया तिराहे पर लगे सीसी फुटेज की जांच करा कर दोषी कर्मचारियों और तस्करों से जुड़े माफियों पर उचित कार्यवाही करें।