रिपोर्टिंग बाई – आशीष त्रिपाठी
करनैलगंज गोंडा प्राइम समाचार टुडे
करनैलगंज तहसील परिसर से गुरुवार को एक सरकारी कर्मचारी की मोटरसाइकिल दिनदहाड़े चोरी हो गई। संग्रह अमीन बाबूलाल पुत्र जगन्नाथ, निवासी कमालपुर तहसील करनैलगंज ने पुलिस को दी गई तहरीर में कहा कि 12 सितंबर 2024 की दोपहर 2:00 बजे के लगभग, उन्होंने अपनी ‘एचएफ डीलक्स’ मोटरसाइकिल (नंबर UP43 AH 3471) तहसील परिसर में खड़ी की थी। जब वह 2:10 बजे के करीब वापस आए, तो उनकी
मोटरसाइकिल गायब मिली।
बाबूलाल ने बताया कि मोटरसाइकिल चोरी की जानकारी मिलते ही उन्होंने तुरंत पूरे तहसील परिसर और आस-पास के इलाकों में तलाश की, लेकिन कहीं भी मोटरसाइकिल का कोई सुराग नहीं मिला। इसके बाद उन्होंने तहसील के सुरक्षा कर्मचारियों से संपर्क किया और घटना की सूचना कोतवाली करनैलगंज में दी।
इस घटना के बाद से तहसील परिसर की सुरक्षा पर सवाल उठने लगे हैं।