कड़ी सुरक्षा के बीच आधा से अधिक पुलिस परीक्षा अभ्यर्थियों ने छोड़ी परीक्षा बायोमेट्रिक से होकर गुजर रहे अभ्यर्थी

पुलिस भर्ती परीक्षा-2024 के दूसरे दिन का उपस्थिति/अनुपस्थित अपडेट
जनपद के समस्त परीक्षा केंद्रों पर दोनों पाली में 3576- 3576 अभ्यर्थियों को अलग-अलग परीक्षा देना था।
पहले पाली में 3576 के सापेक्ष 1470 अनुपस्थित पाए गए। दूसरे पाली में 3576 के सापेक्ष 1417 अनुपस्थित पाए गए।
ब्यूरो रिपोर्ट
सकलडीहा प्राइम समाचार टुडे पीजी कॉलेज सकलडीहा पर उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती परीक्षा 2023 आज दूसरे दिन यानी 24 अगस्त 2024 के दोनों पाली की परीक्षा पारदर्शी और कुशल नेतृत्व में सकुशल संपन्न हुई । जानकारी हो कि कड़ी सुरक्षा ऐसी की परिंदा भी नहीं मार पाएगा पर, सुरक्षा के कड़े इंतजाम, व्यवस्थाओं के साथ, बायोमेट्रिक चेक प्वाइंट, सीसीटीवी फुटेज, जिला स्तरीय निगरानी एवं
अधिकारियों का लगातार भ्रमण के बीच बिना किसी आरोप प्रत्यारोप तथा सुरक्षा के कड़े इंतजामों के बीच पुलिस परीक्षा 2023 का दूसरा दिन सफलतापूर्वक संपन्न कराया गया इस दौरान केंद्र व्यवस्थापक प्राचार्य प्रोफेसर प्रदीप कुमार पांडे ने बताया कि केंद्र पर कुल 384 अभ्यर्थियों ने प्रथम पाली में 206 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी वही 178 ने परीक्षाएं छोड़ी। तथा द्वितीय पाली में 213 अभ्यर्थी सम्मिलित हुए और 171 अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे। प्राचार्य ने बताया कि शासन प्रशासन द्वारा इस परीक्षा को लेकर काफी गंभीरता बरती जा रही है। परीक्षा प्रारंभ होने से 3 घंटा पूर्व ही केंद्र से 200 मीटर के दायरे में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं साथ ही किसी को भी परीक्षा कैंपस के
आसपास भी रहने की इजाजत नहीं दी गई है कॉलेज प्राचार्य प्रोफेसर प्रदीप कुमार पांडे ने कहा कि सहयोगी कार्यदक्ष प्राध्यापक एवं कर्तव्य निष्ठ कर्मचारीगण के कड़ी मेहनत एवं जिला प्रशासन के सहयोग भरे मार्गदर्शन के साथ उप जिलाधिकारी अनुपम मिश्रा, सेक्टर मजिस्ट्रेट जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी राजेश खरवार , स्टेटिक मजिस्ट्रेट अमित सिंह नायब तहसीलदार पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर, परीक्षा प्रभारी पुलिस आर के तिवारी, केंद्र प्रभारी कार्यकारी संस्था गौतम , केंद्र व्यवस्थापक प्रोफेसर विजेंदर सिंह, नामित केंद्र व्यवस्थापक सुरेंद्र कुमार सिंह प्रधानाध्यापक राजकीय हाई स्कूल खुरुहजा, प्रभारी निरीक्षक कोतवाली सकलडीहा एवं सहयोगी आरक्षी बंधुओ के मुस्तैद सुरक्षा व्यवस्था के बीच परीक्षा को सकुशल संपन्न कराने मेंकाफी मदद मिली
पूर्वांचल में महाविद्यालय का निष्पक्षता को लेकर अपना अलग ही दबदबा
जनपद चंदौलीके सकलडीहा तहसील स्थित सकलडीहा पीजी कॉलेज अपने कड़े रुख एवं निष्पक्षता तथा शिक्षण कटिबद्धता को लेकर पूर्वांचल में जाना जाता है विद्यालय प्रशासन के शिक्षकों सहित छात्र-छात्राओं के शैक्षणिक व्यवस्थाओं को लेकर लगातार प्रयासरत के साथ कार्य करता है यही कारण है कि पूर्वांचल के दिग्गजों महाविद्यालय में पीजी कॉलेज सकलडीहा का अपना एक अलग ही छवि देखने को मिलती है