पूर्वोत्तर रेलवे जलवायु परिवर्तन कार्यशाला में मिशन लाइफ पर हुई चर्चा।
ब्यूरो चीफ आशीष त्रिपाठी
नवाबगंज (गोंडा) प्राइम समाचार टुडे क्षेत्र के कटरा शिवदयाल गंज में पूर्वोत्तर रेलवे भारत स्काउट्स एवं गाइड्स राज्य मुख्यालय के द्वारा चल रही पांच दिवसीय राज्य जलवायु परिवर्तन वर्कशॉप का शिविर चल रहा है। शिविर के दूसरे दिन प्रशिक्षण में भारत सरकार के द्वारा दिए गए मिशन
लाइफ के सात विंदु पर चर्चा की गई। जिसमें एनर्जी के बचत,पानी के बचत, अपशिष्ट कटौती,ई-अपशिष्ट, स्वस्थ जीवन शैली,सिंगल यूज प्लास्टिक सस्टेनेबल फूड सिस्टम के बारे में क्लाइमेट लीडर एक्शन प्लान के बारे जानकारी दी गई। इसमें इन मुख्य विंदुओं के कारण, इनसे पर्यावरण को पहुंचने वाली हानि,इसके दुष्परिणाम और इनके रोकथाम में क्या हमारे द्वारा रोकथाम किया जा सकता है।इसके बारे में बताया
गया।इसके साथ ही वर्कशॉप स्थल स्काउट ट्रेनिंग सेंटर कटरा में वृक्षारोपण भी किया गया। शिविर में स्वच्छता के बारे बताया गया जिसमें हाथ धुलने के तरीके बताए गए। शिविर का नेतृत्व राज्य प्रशिक्षण आयुक्त अनुज रंजन, संचालन राज्य संगठन आयुक्त सविता पांडेय, ने किया। शिविर में आशा शर्मा, बीरेंद्र यादव, हिमांशु भारद्वाज,खुशी मिश्रा, आकांक्षा तिवारी, शिवम् कुमार ने सहयोग किया।