
ब्यूरो चीफ आशीष त्रिपाठी
अयोध्या प्राइम समाचार टुडे बीकापुर थाने में मंगलवार को डीजे संचालकों की बैठक आयोजित की गई। जिसमें बीकापुर ,खजुरहट,कोछा, बनकट, जलालपुर, समेत विभिन्न बाजारों
के डीजे संचालकों ने हिस्सा लिया। थाना परिसर में हुई ,इस बैठक में संचालकों को तय आवाज में ही डीजे बजाने के निर्देश दिए गए। साथ ही कहा गया कि अगर नियमों का उल्लंघन किया गया तो संचालक पर कार्रवाई की जाएगी।
इस मौके पर प्रभारी निरीक्षक लालचंद सरोज ने कहा कि अगर नियमों का उल्लंघन किया गया तो संचालक पर कार्रवाई की जाएंगी। प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि डीजे को लेकर शासन ने गाइडलाइन बनाई है। इसकी जानकारी डीजे संचालकों को दी गई है। संचालकों को डीजे बजाने के लिए शासन से आई गाइड लाइन से अवगत कराया गया। डीजे संचालकों को सख्त हिदायत भी दी गई कि कोई ऐसा गाना न बजाय जिससे आशान्ति का माहौल बने। धीमी आवाज में बजाने के लिए हिदायत दी गई है। मार्ग पर तेज आवाज यह फिर तेज चमकती लाइट पर रोक लगाई गई है। सभी डीजे संचालकों का एक गुरुप बना कर उनके आयोजन पर पुलिस टीम को निगाह रखने के लिए निर्देश दिया गया है। मानक का अनुपालन न करने वाले डीजे संचालकों के खिलाफ सख्त कार्रवाई भी हो सकती है।