
ब्यूरो चीफ आशीष त्रिपाठी
नवाबगंज गोंडा प्राइम समाचार टुडे
खंड विकास अधिकारी ने लोगों को साफ-सफाई का महत्व बताया। उन्होंने बताया कि स्वच्छ भारत मिशन की 10वीं वर्षगांठ के मौके पर इस वर्ष का स्वच्छता अभियान प्रदेश में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्म-दिन 17 सितम्बर से शुरू किया जा रहा है ।इस वर्ष स्वच्छता ही सेवा अभियान की थीम होगी ‘स्वभाव स्वच्छता – संस्कार
स्वच्छता’। यह अभियान 2 अक्टूबर महात्मा गांधी की जयंती पर संपन्न होगा। स्वच्छता अभियान में इस वर्ष अधिक से अधिक जन-भागीदारी पर और स्थानीय निकायों की भागीदारी पर जोर दिया गया है। अभियान के दौरान जन-जन को स्वच्छता अपने व्यवहार में आत्मसात करने के लिये प्रेरित करने के साथ प्रदेश में सभी स्तर पर विभिन्न गतिविधियाँ संचालित की जायेंगी।अभियान में ऐसे स्थानों को चिन्हित किया जायेगा, जहाँ सफाई की विशेष आवश्यकता है। वहाँ पर नागरिकों की सुविधा के लिये
विशेष कार्य किये जाने पर निर्णय लिये जायेंगे। ‘एक पेड़ माँ के नाम’ महत्वाकांक्षी कार्यक्रम में पौध-रोपण के कार्यक्रम भी आयोजित होंगे। उन स्थानों पर सार्वजनिक शौचालय मरम्मत पर विशेष ध्यान दिया जायेगा। सामुहिक सफाई कार्य में भागीदारी बढ़ाने के लिये स्वयं-सेवियों की पहचान, औद्योगिक समूहों की भागीदारी और श्रेष्ठ कार्य करने वालों का नागरिकों की उपस्थिति में सम्मान किया जायेगा।
इस दौरान खंड विकास अधिकारी ने सभी लोगों को स्वच्छता की शपथ भी दिलायी।
कार्यक्रम में ग्राम विकास अधिकारी पप्पू सिंह यादव, रज्जन सिंह, अर्जुन, रवी दूबे सहित तमाम लोग मौजूद रहे।