उत्तर प्रदेशचंदौलीप्रदर्शनमाँगविरोध
बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे हैं अत्याचार के विरोध में दवा विक्रेताओं ने बंद की अपनी दुकानें
ब्यूरो रिपोर्ट
सकलडीहा चंदौली प्राइम समाचार टुडे : बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार के विरोध में गुरुवार को जिले के दवा विक्रेता समिति के आवाहन पर सकलडीहा दवा विक्रेता संघ अध्यक्ष सतीश कुमार के आवाहन पर सकलडीहा कस्बा की दवा विक्रेता समिति के सभी सदस्यों द्वारा अपनी-अपनी दवा की दुकानों को बंद करके विरोध जताया गया
जिसमें समस्त थोक व फुटकर की दवाओ की दुकाने सम्मिलित रहीं यह जानकारी दवा विक्रेता समिति सकलडीहा के महामंत्री डॉ शीतल पाठक ने दिया इस अवसर पर सतीश मेडिकल, बजरंग मेडिकल, आरती मेडिकल, शिव शक्ति मेडिकल, संदीप मेडिकल, गौरव मेडिकल, मनोज मेडिकल, दीपक मेडिकल, गुप्ता मेडिकल, जागृति मेडिकल, जागृति मेडिकल, आदि शक्ति मेडिकल, रस्तोगी मेडिकल, गौरव मेडिकल, जीना मेडिकल, आदि सम्मिलित रहे