अयोध्याउत्तर प्रदेशकैमूरगाजीपुरगोंडागोरखपुरचंदौलीदुखद समाचार
गर्मी के तापमान से अचानक जल गया मैक्स वाहन, चालक ने कूदकर बचाई जान
ब्यूरो चीफ आशीष त्रिपाठी
नानपारा बहराइच प्राइम समाचार टुडे
नानपारा के बाईपास मार्ग पर एक चार पहिया सवारी वाहन में अचानक आग लग गई। चालक ने वाहन से कूदकर जान बचाई। इसके बाद दमकल वाहन को सूचना दी, लेकिन तब तक वाहन पूरी तरह जलकर राख हो गई। कोतवाली नानपारा क्षेत्र के कस्बा निवासी एक व्यक्ति अपने चार पहिया बोलेरो मैक्स वाहन से बहराइच आए थे।
इसके बाद रात नौ बजे के आसपास चालक वाहन से पुनः अपने घर के लिए रवाना हुआ। वाहन सवार नानपारा बहराइच बाईपास मार्ग के पास पहुंचा। तभी वाहन में अचानक आग लग गई। चालक ने वाहन से कूदकर जान बचाई। इसके बाद पुलिस को सूचना दी। पीआरवी 122 मौके पर पहुंची। दमकल विभाग को सूचना दी गई। दमकल कर्मी जब तक मौके पर पहुंचते, वाहन पूरी तरह जलकर राख हो चुका था ।