रिपोर्टिंग बाई – मो० अबू बकर
अयोध्या शुजागंज प्राइम समाचार टुडे : कोतवाली रुदौली क्षेत्र के अन्तर्गत हलीम नगर /रहीम गंज में स्थित मौलवी सय्यद अमीर अली शहीद रहमतुल्लाह अलैह के 174वां सालाना उर्स सोमवार देर शाम सकुशल संपन्न हो गया। उर्स की शुरुआत 31अगस्त से हुई थी तथा समापन दो सितंबर क़ो कुलशरीफ होने के पश्चात हुआ।मौलवी साहब की जियारत करने दर्जनों
जनपदो से आये श्रद्धालू अपने अपने घरों क़ो मेला समापन के बाद वापस चले गए।मेला प्रबंधक द्वारा अतिथियों के लिए जलपान की समुचित व्यवस्था करा रखी थी मेले में कोई अप्रिय घटना न उत्पन्न हो उसके लिए पुलिस प्रशासन में सीओ रुदौली, कोतवाल रुदौली एवं चौकी प्रभारी शुजागंज शंकर लाल यादव अपनी फ़ोर्स के साथ भ्रमण कर मेले में आने वाले श्रद्धालुओं की सुरक्षा व्यवस्था में लगे थे। दूसरी ओर दो सितंबर को मौलवी अमीर अली शहीद रहमतुल्लाह अलैह के उर्स के मौके पर रामदास सरल फैजाबादी द्वारा एकता सौहार्द,भाईचारा, एवं सन्देश सायकिल यात्रा की गई। इस एकता भाईचारा सौहार्द सन्देश यात्रा के उर्स में पहुंचने पर
यात्रा संयोजक सरल फैजाबादी का मेला प्रबंधक समीर खान सांभा ने बैज लगाकर जोरदार स्वागत किया।