नौकरी के नाम पर पचास लाख की धोखाधड़ी करने वाले मास्टरमाइंड गिरफ्तार, फर्जी जॉइनिंग देकर 3 पीड़ितों के साथ किया था खिलवाड़

सकलडीहा (प्राइम समाचार टुडे)अगर कोई आपसे कहे की पैसा दीजिए और मैं आपको सरकारी विभाग में नौकरी लगवा दूंगा तो आप सावधान हो जाइए क्योंकि आज के आधुनिक परिवेश में आपके समाज में ऐसे भी नटरलाल मौजूद हैं जो फर्जी नियुक्ति पत्र देकर फर्जी विभाग में महीनों नौकरी कराएंगे और उसके बाद रफू चक्कर हो जाएंगे कुछ ऐसा ही मामला कोतवाली सकलडीहा में देखने को मिला गुरुवारको नौकरी के नाम पर लाखों की धोखाधड़ी करने वाले को कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार थाना सकलडीहा पुलिस द्वारा थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु0अ0सं0- 206/2024 धारा
419/420/467/468/471/120B भादवि के मुख्य अभियुक्त प्रशान्त कुमार वर्मा पुत्र सुशील चन्द्र वर्मा निवासी राजेन्द्र नगर LIC कालोनी नं0-13 मकान नं0-37 थाना पत्रकार नगर कंकड़ बाग पटना जिला पटना बिहार को मुखबिर की सूचना परकार्रवाई करते हुए गिरफ्तार कर लिया वहीं विधिक कार्रवाई करते हुए नौकरी में धोखाधड़ी करने वाले मास्टरमाइंड को जेल भेज दिया मुखबिर से सूचना मिली कि अभियुक्त अपने दोस्तों से मिलने के लिए ग्राम देवरापुर के पास नहर पुलिया के पास इंतजार कर रहा है। मुखबिर की सूचना के आधार पर थाना प्रभारी निरीक्षक हरिनारायण पटेल ने मय फोर्स घेरा बंदी करते हुए ग्राम
देवरापुर(जमुरना) सकलडीहा नहर पुलिया के पास से गिरफ्तार जेल भेज दिया
बताते चले कि
पीड़ितों द्वारापुलिस को प्रार्थना पत्र के माध्यम से बताया गया कि वादी मनीष यादव पुत्र कल्पू यादव निवासी ग्राम देवरापुर थाना सकलडीहा जनपद चन्दौली व उसके अन्य तीन साथियो से वर्ष 2022-23 में अभियुक्तों द्वारा बिहार में न्यायालय व अन्य विभागो में नौकरी लगवाने के लिए 29 लाख रुपये आनलाईन ट्रान्सफर करवाया व 21 लाख रुपये नगद लेकर फर्जी ज्वाइनिंग लेटर व कूट रचित सर्विस बुक जारी करके धोखाधडी किया गया। गिरफ्तारी करने वाली पुलिस
निरी0 हरिनारायण पटेल उ0नि0 जनक सिंह, हे0का0 प्रबुद्ध कुमार, का0 अभिषेक सिंह