रहस्यमय तरीके से विवाहिता गायब चहनिया परिजनों ने दहेज को लेकर लगाया आरोप
जितेन्द्र मिश्रा
चहनियां प्राइम समाचार टूडे बलुआ थाना क्षेत्र भुसौला गाव निवासी सुभाष चन्द्र मिश्रा की पुत्री नीतू की शादी वर्ष 2009 में विजय मिश्रा पुत्र मंगला मिश्रा निवासी महुअरकला के साथ हिन्दु रिति रिवाज के साथ सम्पन्न हुई। तभी से उसके पति व परिजनों द्वारा दहेज को लेकर प्रताड़ित किया जाता रहा है कि 13सितम्बर की रात्री लगभग 9बजे
लड़की का फोन आया कि हमारे पति हमें बुरी तरह से मारपीट कर गहना सब लेकर चले गये परिजन अभी कुछ समझ पाते कि दूसरे दिन पुनः सुभाष मिश्रा ने पुत्री से सम्पर्क करना चाहा तो मोबाइल फोन बंद मिला। जिस पर पूरा परिजन वाराणसी के सारनाथ स्थित उसके आवास पर गये तो दामाद विजय मिश्रा ने कहा कि तुम्हारी को मार कर फेक दिए जे तुमको करना है करो जिस पर प्रार्थी ने इसकी सूचना सारनाथ थाना पर दिया लेकिन वहां की पुलिस बलुआ थाना पर भेज दिया कहा कि वहां जाकर मुकदमा पंजीकत कराओ। निरीह विवाहित का पिता बलुआ थाना पर पहुचा तो बलुआ पुलिस ने कहा कि मामला सारनाथ थाने का है वही मुकदमा पंजीकृत करवाओ। तब से लेकर आज तक बलुआ थाना व सारनाथ थाने का चक्कर लगा और पुलिस किसी भी प्रकार की कार्यवाही को करने से कतरा रही है। वही लड़की के पिता ने आरोप लगाया कि हमारे दामाद द्वारा हमारी पुत्री को मारपीट कर उसकी हत्या कर दी गयी है। पुलिस पूरे मामले में हिलाहवाली कर रही है। वही लकड़ी के पिता ने पुलिस अधीक्षक का ध्यान आकृष्ट करवाते हुए मुकदमा पंजीकृत करवाकर कार्यवाही किए जाने की मांग कर रहा है। अब देखना है पुलिस किस हद तक पहुचती है।