
ब्यूरो चीफ आशीष त्रिपाठी
नवाबगंज (गोंडा) प्राइम समाचार टुडे ।
नवाबगंज थाना क्षेत्र के तुलसीपुर माझा गाँव की एक विवाहिता ने पति सहित तीन लोगों के खिलाफ दहेज उत्पीड़न का मुकदमा दर्ज कराया है। तुलसीपुर माझा के मजरे डाली पुरवा की स्वाती देवी पुत्री सत्यदेव दूबे ने बताया कि उसका विवाह वजीरगंज के जमुनहा निवासी राहुल शुक्ल के साथ चार वर्ष पूर्व हुआ था। तभी से दहेज में चार पहिया वाहन की मांग को लेकर ससुराल वाले प्रताड़ित करते रहते थे। शुक्रवार की सुबह दहेज की मांग को लेकर ससुराली जनों ने मारा पीटा और लाकर मायके के पास छोड़कर चले गए। प्रभारी निरीक्षक निर्भय नारायण सिंह ने बताया कि तहरीर मिली है। पति, सास-ससुर व ननद के खिलाफ दहेज उत्पीड़न का मुकदमा दर्ज किया गया है। विवाहिता के पिता ने लगाये गंभीर आरोप । विवाहिता की शारीरिक हालत इतनी गंभीर थी कि वह अपने पैरों पर खड़ी नहीं हो पा रही थी। परिजन विवाहिता को गोद में उठाकर मेडिकल एवं प्राथमिक उपचार के स्थानीय सीएचसी लेकर गये। वहीं विवाहिता के पिता सत्यदेव दूबे ने आरोप लगाया है कि मेरी बेटी की सास-ससुर, नन्द, पति ने मेरी बेटी को बुरी तरीके मारा-पीटा और आंख में गर्म चाय डाल दिये।