
चंदौली प्राइम समाचार टुडे आज के आधुनिक परिवेश में मांगलिक कार्यक्रम सहित अन्य कार्यक्रम मैरिज लॉन में संपन्न कराये जा रहे हैं जिसका प्रचलन बहुत ही तेजी के साथ बढ़ा है आलम यह है कि जनपद में बिना पंजीकृत धड़ल्ले से बड़े पैमाने पर अवैध रूप से मैरिज लान संचालित हो रहे हैं जिसको लेकर जिला प्रशासन पूरी तरह से बेखबर है बताते चलें कि मैरिज लॉन का प्रचलन आज के आधुनिक परिवेश में बड़े ही तेजी के साथ अपना पांव पसार रहा है जिसके साथ
छोटे-बड़े सभी तबके लोग अपने आयोजनों को मैरिज लान के माध्यम से संपन्न करा रहे हैं जहां पर हजारों की तादाद में लोग इकट्ठा रहते हैं साथ ही खुलेआम घरेलू गैस सिलेंडरों पर भोजन बनाने से लेकर बिना किसी सुरक्षा के मैरिज लान संचालक मोटी रकम लेकर संचालित कर रहे हैं जिसको लेकर जिला प्रशासन के आला कमान अधिकारी पूरी तरह से मौन साधे हुए हैं अगर किसी भी मैरिज लान में कोई बड़ा हादसा हो जाए तो आखिर इसके लिए जिम्मेदार कौन होगा ज्ञात हो कि महानगर
के बेसमेंट में हुई आकस्मिक घटना को लेकर कई विद्यार्थियों को अपनी जान गंवानी पड़ी जिसका असर पूरे देश में देखने को मिला घटना को गंभीरता से लेकर सूबे की प्रशासन ने जनपद में अभियान चलाते हुए मैरिज लॉन सहित सामूहिक मांगलिक कार्यक्रम जैसे स्थानों को नोटिस भी जारी किया परंतु जैसे-जैसे मामला ठंडा होता चला गया वैसे-वैसे अधिकारियों की कार्रवाई भी ठंडे बस्ते में चली गई अब सवाल यह उठता है कि क्या जिला स्तरीय अधिकारी किसी बड़ी अनहोनी के होने का इंतजार कर रहे हैं या बिना किसी सुरक्षा व्यवस्था मानक विहीन मैरिज लान संचालकों पर कार्रवाई को लेकर कोई कदम उठाएंगे आरटीआई कार्यकर्ता
दयाशंकर खरवार ने मैरिज लान संचालन की कार्रवाई को लेकर जन सूचना के तहत जानकारी प्राप्त करने को लेकर आवेदन किया है वहीं खंडवारी निवासी विजय सिंह ने जिलाधिकारी को शिकायती पत्र के माध्यम से जनपद में संचालित हो रहे अवैध रूप से संचालित मैरिज लान पर कार्रवाई करने की मांग की है