
क्राइम ब्यूरो चीफ कृष्ण मोहन गुप्ता
पीडीडीयू/चंदौली।( प्राइम समाचार टुडे) समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं जिला कोषाध्यक्ष महेश जायसवाल का जन्म दिवस मंगलवार को भव्य रूप से उनके आवास पर मनाया गया। कार्यक्रम में चंदौली जनपद की राजनीतिक व सामाजिक गरिमा देखने को मिली, जिसमें पार्टी के कई दिग्गज नेता, पदाधिकारी और सम्मानित नागरिकगण उपस्थित रहे।
कार्यक्रम की शोभा बढ़ाते हुए बतौर मुख्य अतिथि सांसद वीरेंद्र सिंह और सकलडीहा के विधायक प्रभु नारायण सिंह यादव ने उपस्थिति दर्ज कराई और महेश जयसवाल को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं दीं। इस अवसर पर सपा जिला अध्यक्ष सत्यनारायण राजभर , मुसाफिर सिंह
चौहान, अयूब खान गुड्डू, औसाफ अहमद , राहुल राज, श्रवण यादव, चकरू यादव, अमरनाथ जायसवाल, पुरुषोत्तम सिंह, विक्की जुनेजा, संतोष यादव, नफीस अहमद सहित समाजवादी पार्टी के कई वरिष्ठ कार्यकर्ता, पदाधिकारी और सैकड़ों की संख्या में समर्थक व स्थानीय लोग मौजूद रहे।
कार्यक्रम में वक्ताओं ने महेश जयसवाल के संगठन के प्रति समर्पण, पार्टी के लिए उनके योगदान और सामाजिक कार्यों की जमकर सराहना की। मंच से वक्ताओं ने एकजुट होकर समाजवादी विचारधारा को आगे बढ़ाने का भी संकल्प लिया। महेश जयसवाल ने सभी आगंतुकों का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा, आज का दिन मेरे लिए विशेष इसलिए है क्योंकि आप सभी का स्नेह और आशीर्वाद मेरे साथ है। समाजवादी परिवार की यह एकजुटता ही हमारी ताकत है। कार्यक्रम के अंत में केक काटने के साथ सांस्कृतिक कार्यक्रम और भव्य भोज का आयोजन भी हुआ, जिसमें सभी उपस्थितजनों ने भाग लिया।