ब्यूरो रिपोर्ट
मामी पार्ट 4
सकलडीहा प्राइम समाचार टुडे अभी तक आप लोगों ने मामी पार्ट 3 में मामी के अवैध संबंधों में उतार-चढ़ाव को लेकर पड़ा अब पार्ट 4 में मामी के इस नाजायज रिश्ते के अंजाम को लेकर क्या रिजल्ट आया है उसके बारे में हम आपको जानकारी देंगे संपूर्ण समाधान दिवस में मामी काल्पनिक नाम (प्रेम पुजारन) ने इस आशय का अधिकारियों को प्रार्थना पत्र दिया कि
उसका नाबालिक भांजा (प्रेम पुजारी) शादी का झांसा देकर लंबे समय तक यौन शोषण करता रहा साथ ही मंदिर में जाकर बकायदे हिंदू रीति रिवाज के साथ शादी कर अपने घर ले आया और उसके बाद नाबालिक भांजे के परिवार के विरोध पर अब मामी को रखने से इनकार कर रहा है प्रार्थना पत्र देने के बाद पत्रकारों से बातचीत में मामी ने बताया कि वह किसी भी कीमत पर अपने प्यार को पाने के लिए जा सकती हैं प्रार्थना पत्र पाने के बाद अधिकारी यह निर्णय नहीं ले पा रहे हैं कि इस मामले में क्या किया जाए इधर मामी अपने नाजायज रिश्ते को पाने के लिए गुहार लगा रही है उधर नाबालिक भांजा पुलिस अधीक्षक के यहां पहले से इस बात का प्रार्थना पत्र दे चुका है कि मामी ने उसके साथ धोखाधड़ी से नाजायज रिश्ते बनाएं तथा अब शादी करने की बात कर रही हैं दिलचस्प पहलू यह है कि मम्मी का घर भी टूट गया और मामी की कहानी भी बिना सुखद अंत हुए अपने अंतिम पड़ाव में हैं उधर नाबालिक भांजे के परिवार वालों ने इस विवाद को लेकर लड़के को बाहर भेज दिया जब इस बात की भनक मामी को लगी तो मामी पूरी तरह से बौखला गई इसी दौरान मामी के कुछ सिपह सलाहकार अक्सर अकेली औरत को इस तरह के लोग मिल जाते हैं ने राय दिया कि तुम फैमिली कोर्ट का सहारा लो
इस मामले में पुलिस अब तक कोई भी कार्रवाई नहीं की जिसका सीधा कारण यह है कि .उसका प्रेमी नाबालिक है और ऐसी स्थिति में हिंदू मैरिज एक्ट सेक्शन 9 के तहत शादी पूरी तरह से अनलीगल मानते हुये कार्रवाई हो सकती है अब यह बात मामी को कौन समझाए की ज्यादा उछल-कूद करना उनकी सेहत के लिए ही खतरनाक साबित हो सकता है वहीं दूसरी तरफ मामी को अपनी पिछली बरबाद जिंदगी को सुधारने के लिए और कोई रास्ता नहीं दिखाई दे रहा है
पुरनियों ने एक कहावत कहा है कि हाथों क गईल गड़लकियों गईल अर्थात मामी का एक भरा पूरा परिवार भी बिखर गया और इस भांजे को लेकर जिंदगी की हसीन सपने मामी देख रही थी वह भी उजड़ गया बरहाल मामी के प्रार्थना पत्र पर अधिकारी यह सोचकर परेशान है कि इस अनोखे मामले में आखिर क्या निर्णय लिया जाए
खबर लिखे जाने तक मामी के प्रार्थना पत्र पर कोई भी निर्णय नहीं हो सका है
अगर आप मामी की कुछ मदद कर सकते हैं या इस मामले में वैधानिक सुझाव दे सकते हैं तो तो चैनल के कमेंट बॉक्स में अपनी राय दें सकते हैं