रिपोर्टिंग बाई कृष्ण मोहन गुप्ता
चन्दौली प्राइम समाचार टुडे पुलिस अधीक्षक जनपद चन्दौली द्वारा जनपद में अवैध शराब/मादक पदार्थ की तस्करी पर प्रभावी अंकुश लगाये जाने व अपराध में संलिप्त अभियुक्तगण की गिरफ्तारी एवं रोकथाम हेतु कड़े निर्देश जारी किए गए हैं पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार अलीनगर पुलिस टीम द्वारा मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई की करीब 15.30 गोधना चौराहे से कुछ दूर आगे एक बस (नं0 UP 65BT 2525) को रोकने का प्रयास किया
गया तो वाहन में बैठे बस का ड्राईवर बस रोककर भागने लगा तथा उसको देखकर बस में बैठे दो अन्य व्यक्ति उतरकर भागने का लगे । पुलिस वालो द्वारा तीनो व्यक्तियो को पकड़ने का प्रयास किया, लेकिन ट्रैफिक की वजह से बस का ड्राईवर भागने में सफल रहा किन्तु अन्य दो व्यक्तियो को मौके से पकड़ लिया गया । दोनो व्यक्तियो से भागने का कारण पूछा गया तो दोनो व्यक्तियो द्वारा बताया गया कि साहब इस पारचून का सामान रखा है तथा उसके साथ बोरियो में शराब भी रखी है जिसे हम लेकर बिहार जा
रहे थे तभी आप लोगो ने हमे पकड़ लिया । दोनो व्यक्तियो से नाम पता पूछने पर अपना नाम 1. भगवान सिंह यादव पुत्र भोला सिंह यादव निवासी ग्राम रतवार थाना भभुआ (कैमूर) बिहार उम्र 33 वर्ष तथा दूसरे व्यक्ति ने अपना नाम 2. पण्डित बिहान कश्यप पुत्र वीर बहादुर शर्मा निवासी ग्राम सेन्दहा बक्सड़ा थाना तरारी जनपद आरा भोजपुर बिहार उम्र 28 वर्ष बताया । बस को किनारे लगाकर सफेद बोरियो/पैकेटो में चेक किया गया तो पारचून का सामान व 7 सफेद बोरियो में अंग्रेजी शराब पायी गयी जिसे चेक करने पर 06 बोरियो में 29 पेटी अंग्रेजी शराब 8 PM (प्रत्येक पेटी में 48 टेट्रा पैक) प्रत्येक टेट्रा पैक में 180 एमएल
तथा सातवी बोरी में रायल स्टैग की एक पेटी जिसमें रायल स्टैग की 750 एमएल की 10 बोतल तथा 350 एमएल की 20 बोतल पायी गयी । बरामद शराब की कुल मात्रा 265.6 लीटर है । बाद गिरफ्तारी व बरामदगी मु0अ0सं0 316/2024 धारा 60/63 आबकारी अधिनियम का अभियोग पंजीकृत कर अग्रीम विधिक कार्यववाही अमल में लायी गयी । मौके से फरार व्यक्ति व घटना में संलिप्त अन्य व्यक्तियो की गिरफ्तरी का प्रयास में पुलिस जुट गयी है ।
पुलिस के पूछताछ में अभियुक्तो ने बताया कि साहब इस बस पारचून का सामान रखा है तथा उसके साथ बोरियो में शराब भी रखी है जिसे हम लेकर बिहार जा रहे थे तभी आप लोगो ने हमे पकड़ लिया । शराब को राम नगर व टेंगरा मोड़ के बीच सेल्समैन व ठेकेदारो द्वारा बस में लदवाया जाता था । हम लोग अक्सर पारचून की सामान की आड़ में बस मालिक की सहमति से सेल्समैन व ठेकेदार से मिलकर शराब को भी बस में छिपाकर ले जाते है । यह काम हमलोग काफी समय से करते आ रहे है । इस धन्धे में हम लोगो को अच्छी कमाई हो जाती है तथा बिहार राज्य में ले जाकर महंगे दामो मे बेचकर जो फायदा होता है उस पैसे को हम लोग आपस में बाँट लेते है ।
1.प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार मिश्र थाना अलीनगर जनपद चन्दौली
2.उ.नि. विरेन्द्र यादव चौकी प्रभारी आलूमील थाना अलीनगर जनपद चन्दौली
3.उ0नि0 अनन्त कुमार भार्गव थाना अलीनगर जनपद चन्दौली
4.हे0का0 सुनील यादव थाना अलीनगर जनपद चन्दौली
5.का0 अमित सिंह थाना अलीनगर जनपद चन्दौली
6.का0 प्रवेश कुमार थाना अलीनगर जनपद चन्दौली