
वाराणसी के ‘द’ गुरुकुलम स्कूल ने श्रद्धा व भक्तिभाव से मनाया शिव महोत्सव
भगवान शिव कि भक्ति में डूबा ‘द’ गुरुकुलम स्कूल: शिवरात्रि पर विशेष आयोजन
क्राइम ब्यूरो चीफ कृष्ण मोहन गुप्ता
पीडीडीयू नगर प्राइम समाचार टुडे वाराणसी स्थित ‘द’ गुरुकुलम स्कूल में महाशिवरात्रि से एक दिन पूर्व स्कूल के शिक्षक – शिक्षिकाओं ने पूरी श्रद्धा व भक्ति भाव से शिव महोत्सव का कार्यक्रम आयोजित किया। कार्यक्रम का शुभारम्भ विद्यालय कि प्रधानाचार्या प्रियंका मुख़र्जी, विद्यालय समन्वयक मृदुला राय व सविता दास ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्जवलित कर शुभारंभ किया। स्कूल के छात्र-छात्राओं द्वारा बहुत ही शानदार एवं मनमोहक आकर्षक भगवान शिव पर आधारित कथक
नृत्य प्रस्तुत किया गया। वही विद्यालय के सांस्कृतिक विभाग द्वारा प्रार्थना सभा के साथ ही एक से बढकर एक गायन, भजन व नृत्य का मन्त्र कार्यक्रम की प्रस्तुति की गई संगीत शिक्षिका श्रुति झा ने शिव कैलाशों के
वासी ’ थीम पर अत्यंत मनमोहक प्रस्तुति से सबको मन्त्र मुग्ध कर दिया। शिक्षक आशुतोष सिंह ने अपने (कथक)नृत्य के दौरान शारीरिक भाव वभंगीमाओं व घुघरुओं के थिरकन से पुरे विद्यालय परिसर को भक्ति भाव से सराबोर कर दिया। इस अवसर पर विद्यालय प्रधानाचार्या प्रियंका मुख़र्जी ने शिक्षकों कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि हमारे देश में हर माह कोई न कोई तीज – त्यौहार मनाया जाता है, लिहाजा हम काशीवासियों के लिए शिवरात्रि
के पर्व का अपना विशेष महत्व है यह पर्व आपसी भाईचारा व सामंजस्य को समेटे हुए है। शैक्षिक समन्वयक मृदुला राय ने शिव महोत्सव पर्व के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि यह एक धार्मिक अनुष्ठान है जो सभी को ईश्वर के प्रति आस्था को दर्शाता है। इस तरह के कार्यक्रमों के माध्यम से छात्र – छात्राओं को उनकी संस्कृति से अवगत करना अपने संस्कृति के प्रति नए
नवाचार का संचार समाहित करना है।इस अवसर पर विद्यालय की समन्वयक मृदुला राय,सविता दास,प्रकाश मौर्या, सूरज प्रताप सिंह, छात्रावास के सभी छात्र व शिक्षक उपस्थित रहें। कार्यक्रम का संचालन शिक्षिका पूजा जायसवाल ने किया।