
क्राइम ब्यूरो के कृष्ण मोहन गुप्ता
पीडीडीयू/चंदौली। प्राइम समाचार टुडे बीपी स्कूल दुल्हीपुर मैदान पर आयोजित सत्यदेव गुप्ता मेमोरियल अंडर 14 क्रिकेट के दिन रविवार अंतिम सेमी फाइनल मुकाबले में महादेव क्रिकेट एकेडमी सारनाथ ने दृष्टि क्रिकेट एकेडमी को 30 रन से हरा के फाइनल मे प्रवेश किया।इससे पहले टॉस जीत कर महादेव एकेडमी के कप्तान आर्यन ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया वही टीम ने 25 ओवर के पूरे खेल में 182 रन बनाए।जिसमें अमन ने शानदार अर्धशतकीय पारी के दौरान शानदार 77 रन सिर्फ 52 बॉल पर 11 चौके और दो छक्के की मदद से बनाए। वहीं किशन ने ताबड़तोड़ 48 रन 49 बॉल पर बनाए। जिसमें 7 चौके चौके भी शामिल रहे। दृष्टि एकेडमी की तरफ से मुदित ने दो विकेट श्रेयांस,महेश युवराज ने एक एक विकेट चटकाए।जवाब में दृष्टि एकेडमी पूरे 25 ओवर खेल में 8 विकेट पर सिर्फ 152 रन ही बना सकी और मैच 30 रन से हार गई। टीम की तरफ से 12 वर्ष के बल्लेबाज़ गौरव ने ओपनर बल्लेबाज के रुप में शानदार 40 बॉल पर ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए जोरदार 52 रन 7 चौके की मदद से बनाए।जिसमें उनका फ्लिक शॉट दर्शकों के लिए प्रशंसा का विषय बना रहा। आकाश ने 30 रन 25 बॉल पर बनाए श्रीयांश ने 12 रन बनाए महादेव एकेडमी की तरफ से रिंकू ने तीन विकेट रिषभ ,आर्यन ,अंकित और आर्यन ने एक एक विकेट चटकाए। प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार अमन को दिया गया। जबकि फ़ाइटर ऑफ द मैच का पुरस्कार दृष्टि एकेडमी के गौरव को दिया गया।वही निर्णायक मंडल में अंपायर सौरभ चौहान और गाज़ी अब्बास रहे।रेफरी मुकेश पटेल और शौजन हुसैन रहे।