
क्राइम ब्यूरो चीफ कृष्ण मोहन गुप्ता
डीडीयू नगर। प्राइम समाचार टुडे रनिंग भत्ते को 70 प्रतिशत तक आयकर मुक्त करने सहित 10 सूत्री मांगों के समर्थन में लोको पायलटों ने 36 घंटे का उपवास का समापन किया। शुरुआत की। दूसरे दिन दूसरे दिन धरना प्रदर्शन में प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की। ऑल इंडिया लोको रनिंग स्टॉफ एसोसिएशन के केंद्रीय नेतृत्व ने 20 फरवरी से 36 घंटे के हंगर फ़ास्ट का आह्वान किया था। इसी क्रम मे शनिवार को लोको पायलटों ने भूख हड़ताल किया। इस
दौरान डीए 50 प्रतिशत से अधिक होने पर टीए के सापेक्ष 25 प्रतिशत की वृद्धि करने, रनिंग स्टाफ की मुख्यालय वापसी 36 घंटे के अंदर सुनिश्चित करने की मांग की। इसी तरह असिस्टेंट लोको पायलट की भर्ती ग्रेड 2800 करने, रनिंग स्टाफ की अधिकतम ड्यूटी नौ घंटे से अधिक न करने देने, साप्ताहिक विश्राम 16$30 घंटे देने, रनिंग स्टाफ से लगातार रात की ड्यूटी दो दिन से
अधिक न करने, रनिंग भत्ते को 70 प्रतिशत तक आयकर से मुक्त रखने, सहायक लोको पायलट से लोड स्टेबल के दौरान हैंड ब्रेक लगवाना बंद करने, एनपीएस, यूपीएस के स्थान पर ओपीएस को बहाल करने, सिग्नल पास्ड एट डेंजर में रिमूवल को बंद करने की मांग की। हंगर फास्ट में अलारसा के मंडल अध्यक्ष वसीउल हक, मंडल सचिव डीके मिश्रा,अजीत वर्मा, सुनील कुमार, जितेन्द्र, उपेंद्र सिंह, जितेन्द्र यादव, संतोष कुमार आदि रहे।