ब्यूरो चीफ आशीष त्रिपाठी
गोंडा प्राइम समाचार टुडे जिले के शहरी क्षेत्र के बिरयानी की दुकान में अवैध रूप से अंग्रेजी शराब पिलवाई जा रही है। होटल संचालक ग्राहकों को लुभाने के लिए खाना के साथ-साथ शराब का सेवन भी करवाते हैं,ताकि उन्हें मोटा मुनाफा हो सके। शाम होते ही ऐसे होटलों व ढाबों में शराब पीने व पिलाने वाले लोग जुटते हैं। इस अवैध
कारोबार का डर इन होटल संचालकों में नहीं है। दिन के समय भी ऐसे होटलों में लोग अंदर बैठकर लोग खुलेआम शराब पीते देखे जा सकते हैं। ताज़ा मामला गोण्डा के नगर कोतवाली क्षेत्र के गुड्डू मल चौराहे पर स्थित गुप्ता बिरयानी के यहाँ का है,जिसका एक वीडियो भी वायरल हो रहा है। जिसमे खुलेआम उक्त बिरयानी की दुकान में शराब पिलवाई जा रही है। शराब पिलवाने का न तो लाइसेंस है इनके और न ही ऐसा कोई नियम है उसके बाद भी खुलेआम शराब पिलवाई जा रही है शाम
होते ही गुप्ता बिरयानी की दुकान में शराब का सिलसिला चालू हो जाता है। उक्त दुकान में स्टील के गिलास में फाइबर का गिलास लगाकर खुलेआम शराब पिलवाई जाती है। आपको बता दें कि यह कोई नई बात नही है ये बहुत दिन से शराब पिलवाने का कार्य हो रहा है। जब इस संबंध में नगर कोतवाल से बात की गई तो उनके द्वारा बताया गया कि जांच कराकर कार्यवाही की जाएगी।