
ब्यूरो रिपोर्ट
सकलडीहा चंदौली। प्राइम समाचार टुडे सकलडीहा ब्लाक के नसीरपुर ग्राम सभा में चलो चंदौली ग्राम चौपाल का आयोजन खंड विकास अधिकारी के निर्देशन में संपन्न कराई गई। जहां इस चौपाल में उपस्थित अधिकारियों द्वारा सरकार द्वारा आयोजित योजनाओं के बारे में उपस्थित ग्रामीणों को जानकारी उपलब्ध कराई गई। वहीं इस ग्राम चौपाल में उपस्थित बच्चों का अन्नप्रासन भी कराया गया। जिसमें स्वास्थ्य विभाग के
कर्मचारियों द्वारा स्टाल लगाकर लोगों को स्वास्थ्य के संबंध में जानकारी उपलब्ध कराई गयी।शासन की योजनाओं के बारे में जानकारी देते हुए सहायक समाज कल्याण अधिकारी आशीष गुप्ता ने बताया कि स्पॉन्सर योजना, मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना,वृद्धा पेंशन, विधवा पेंशन, सहित अन्य लाभकारी योजनाएं का लाभ चौपाल के माध्यम से आम जनमानस को उपलब्ध कराया जा रहा है वही महिला समूह के सखियों द्वारा भी उपस्थित महिलाओं को सशक्त महिला बनाने के बारे में जानकारी उपलब्ध कराई गई। वही इस चौपाल में एडियो समाज कल्याण आशीष कुमार गुप्ता द्वारा बच्चों का अन्नप्राशन का कार्य कराया गया। वही इस कार्यक्रम में एडियो पंचायत समाज कल्याण आशीष गुप्ता, हवलदार यादव, ग्राम प्रधान, ग्राम पंचायत अधिकारी के साथ अन्य लोग उपस्थित रहे।