सांकेतिक धरने को लेकर लेखपालों ने तहसील सभागार में किया बैठक

सकलडीहा (प्राइम समाचार टुडे) गुरुवार को तहसील सभागार में लेखपाल के हुए निलंबन के विरोध में लेखपाल संघ ने बैठक कर सांकेतिक धरने को लेकर रणनीति बनाई जानकारी के अनुसार विगत दिनों हुए लोकसभा चुनाव में अनुपस्थित एवं कार्य प्रणाली को लेकर उपजिलाधिकारी अनुपम मिश्रा द्वारा एक लेखपाल पर निलंबन की कार्रवाई की गई

इसके विरोध में लेखपाल संघ ने तहसीलदार को पत्रक सौंप कार्यवाही वापस लेने की मांग की गयी परंतु कोई भी कार्रवाई ना होने पर लेखपाल संघ ने तहसील सभागार में बैठक करते हुए उपजिलाधिकारी के निलंबन की कार्रवाई का घोर विरोध करते हुए अपनी भड़ास निकाली तहसील अध्यक्ष चंदन यादव ने कहा कि बड़े अधिकारी हमेशा छोटे अधिकारियों का उत्पीड़न करते हैं लेखपाल क्षेत्र में ईमानदारी से काम करने के बावजूद अतिरिक्त विभागीय कार्यों का भी संपादन करता है इसके बावजूद भी एसडीएम द्वारा तानाशाही रवैया अपनाते हुए बिना किसी ठोस पक्षको जाने निलंबन की कार्रवाई अत्यंत निंदनीय है
