विभागीय कार्य लापरवाही पर लेखपाल पर गिरी गाज एसडीएम ने लेखपाल को किया सस्पेंड तहसीलदार करेंगे जांच

ब्यूरो रिपोर्ट
सकलडीहा प्राइम समाचार टुडे : जमीनी विवाद से लेकर अभिलेखीय कार्यों में लापरवाही को लेकर अक्सर राजस्व कर्मियों के खिलाफ आम जनमानस की नाराजगी देखने को मिलती है इसी क्रम में गुरुवार को विभागीय कार्यों में लापरवाही एवं शिथिलता को लेकर एसडीएम सकलडीहा ने लेखपाल को निलंबित कर दिया प्राप्त जानकारी के
अनुसार तहसील क्षेत्र के ग्राम सभा नगवां में अतिक्रमणकारियों द्वारा सरकारी जमीन पर पक्का मकान बनवाकर अतिक्रमण किया जा रहा था ग्रामीणों द्वारा अवैध कब्जे की शिकायत तहसील के अधिकारियों से की गई जिस पर जांच हेतु क्षेत्रीय लेखपाल को निर्देशित किया गया इसके बावजूद भी संबंधित शिकायत को लेकर क्षेत्रीय लेखपाल द्वारा कोई भी उचित कार्रवाई नहीं की गई और नहीं अवैध अतिक्रमण को
रुकवाया गया वहीं ग्रामीणों ने एसडीएम सकलडीहा से अतिक्रमण की शिकायत की गई शिकायत के निस्तारण को लेकर खुद एसडीएम अनुपम मिश्रा मौके पर पहुंचे तथा मौके पर हो रहे अतिक्रमण की जानकारी ली साथ ही क्षेत्रीय लेखपाल को संबंधित प्रकरण को लेकर कार्रवाई करने के बाबत पूछा गया जिस पर क्षेत्रिय लेखपाल चंद्र प्रकाश त्यागी ने कहा कि किसी भी तरह का कोई भी अतिक्रमण नहीं किया जा रहा है जिस पर वीडियो कॉलिंग के माध्यम से बन रहे पक्का मकान को दिखाया गया परंतु संदर्भित प्रकरण को लेकर लापरवाही बरती गई यही नहीं विभागीय 1431 फसली खसरा को भी ऑनलाइन फीडिंग में लापरवाही बरती गई संबंधित शिकायतों को लेकर एसडीएम अनुपम मिश्रा द्वारा लेखपाल को कारण बताओ नोटिस जारी करते हुए कार्य व्यवहार में सुधार लाने के लिए निर्देशित किया गया परंतु लेखपाल द्वारा उच्चाधिकारियों के आदेशों का भी कोई असर नहीं हुआ जिसको लेकर गुरुवार को एसडीएम अनुपम मिश्रा ने विभागीय कार्यों में लापरवाही एवं जनता के कार्यों में रुचि न लेने के आरोप में लेखपाल को निलंबित कर दिया इस बाबत एसडीएम अनुपम मिश्रा ने बताया कि जनता की शिकायत पर शिथिलता एवं विभाग की कार्यों में घोर लापरवाही पर लेखपाल को निलंबित किया गया है साथ ही तहसीलदार को संबंधित मामले की जांच अधिकारी नामित करते हुए जांच करने के लिए निर्देशित किया