abc111
WhatsApp Image 2024-09-28 at 4.52.52 PM
jjjjj
Picsart_24-10-08_20-35-37-197
aaa
PlayPause
previous arrow
next arrow
अयोध्याआरोपउत्तर प्रदेशकार्यवाहीकैमूरक्राइमगाजीपुरगोंडागोरखपुरचंदौलीपुलिस कार्यवाही

थाना कोतवाली नगर-जनपद-अयोध्या पुलिस द्वारा गिरफ्तार 01 नफर शातिर मोटर साइकिल चोर व बरामदगी चोरी गयी 05 अदद मोटर साइकिल

ब्यूरो चीफ आशीष त्रिपाठी
अयोध्या प्राइम समाचार टुडे थाना कोतवाली नगर जनपद अयोध्या द्वारा थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु0अं0सं0 507/2024 धारा 303(2) BNS से सम्बन्धित मो0स0 हीरो सुपर स्प्लेन्डर UP42AH8599 तथा मु0अं0सं0 509/2024 धारा 303(2) BNS से सम्बन्धित मो0स0 प्लेटिना UP41Q2313 तथा मु0अं0सं0 516/2024 धारा 303(2) BNS से सम्बन्धित मो0स0 प्लेटिना

UP43AR8018 तथा मु0अं0सं0 517/2024 धारा 303(2) BNS से सम्बन्धित प्लेटिना UP42AC3868 तथा थाना चिन्हट जनपद लखनऊ मे पंजीकृत मु0अ0सं0 421/2024 धारा 303(2) BNS से सम्बन्धित मो0स0 होण्डाशाईन नं0 UP32JL1669 चोरी गयी मोटरसाइकिलों को अभियुक्त विशाल श्रीवास्तव पुत्र स्व0 उदयभान श्रीवास्तव निवासी ग्राम हैदराबाद भिउरा थाना अहिरौली जनपद अम्बेडकरनगर औसत उम्र करीब 32 वर्ष के कब्जे / निशादेही पर बरामद की गयी। उपरोक्त मोटरसाइकलों को अभियुक्त विशाल श्रीवास्तव द्वारा 04 मोटरसाइकिल जिनमें से 03 प्लेटिना मोटरसाइकिल तथा 01 हीरो सुपर स्प्लेन्डर जिला अस्पताल अयोध्या से चोरी की गयी थी तथा एक होण्डा शाईन मोटरसाइकिल मटियारी थाना चिन्हट जनपद लखनऊ से चोरी की गयी थी । आज दिनांक 20.09.2024 समय लगभग 03.50 बजे रात्रि गश्त व चेकिंग वाहन / संदिग्ध व्यक्ति करते हुये अभियुक्त विशाल श्रीवास्तव को मय एक अदद चोरी गयी मोटरसाइकिल के साथ जीआईसी0 तिराहे पर पकड़ा गया दौराने पूछताछ चोरी गयी चारों मोटरसाइकिले अभियुक्त विशाल श्रीवास्तव की निशादेही पर जीआईसी0 तिराहे के पास स्थित शौचालय के बगल छिपाकर रखी गयी मोटरसाइकिलों को बरामद किया गया । अभियुक्त को गिरफ्तार कर अग्रिम विधिक कार्यवाही करते हुये न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया है ।

Prime Samachar Today

नमस्कार मित्रो मैं prime samachar today चैनल का सीईओ की भूमिका निभा रहा हु

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button